उज्जैन। रंग पंचमी का पर्व देश के कई हिस्सों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात आदि में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है रंगपंचमी के दिन देवी-देवता स्वयं पृथ्वीलोक पर आकर रंग खेलते हैं, इसीलिए रंगपंचमी त्योहार को बहुत खास माना जाता है. इसी तरह कल शनिवार को उज्जैन सहित पूरे मध्य प्रदेश में रंग पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसके बाद भगवान महाकाल के मंदिर से ध्वज चल समारोह नगर भ्रमण पर निकाला गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके पूर्व मंदिर के सभा मंडप में पुजारी-पुरोहित व अधिकारियों ने भगवान के ध्वज का पूजन किया. वहीं, इस चल समारोह में नासिक के प्रसिद्ध ढोल, भजन मंडली, और झांकियां सम्मिलित हुईं. जिसमें तोपखाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया.
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत
बाबा महाकाल के मंदिर से निकले ध्वज चल समारोह में कई झांकियां भी शामिल रहीं. इस समारोह में झिलमिलाती रोशनी की झांकियां भी शामिल हुईं. जिसमें श्री राम मंदिर की झांकी, भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर वध की झांकी, भगवान हनुमान द्वारा राक्षसी के मुंह से निकलने की झांकी निकली गई. वहीं, मुस्लिम इलाकों से जब ध्वज चल समारोह गुजरा तो मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पूरे ध्वज समारोह का फूलों से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर, जमीं से लेकर आसमां तक हुआ सतरंगी, ढोल-नगाड़ों पर झूमे शहरवासी |
कलाकारों ने दिखाई कलाबाजी
उज्जैन के बाबा महाकाल के ध्वज चल समारोह में झिलमिलाती झांकियो के साथ ही पूणे के ढोल कलाकारों ने भी गजब की कला दिखाई. नासिक के ढोल की थाप पर कलाकारों ने भी जमकर कलाबाजी की. वही चल समारोह में ध्वज के साथ ही रजत ध्वजा विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रही. उज्जैन-इंदौर के बैंड अपनी स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे. बाबा महाकाल के सेहरे के दर्शन भी ध्वज यात्रा में झांकी के रूप में शामिल हुई. वही इस पूरे मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक, एसपी प्रदीप शर्मा सहित तमाम आला अधिकारी पूरे समय चल समारोह में मौजूद रहे.