उज्जैन। भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा संसदीय बोर्ड के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी कलावती जटिया निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका दिल्ली में काफी दिनों से उपचार चल रहा था, वहीं, उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया. उनके निवास स्थान उज्जैन में सोमवार को अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसमें कर्नाटक के राज्यपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और नेता अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
रविवार को दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया का रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 73 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. कलावती जटिया का उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में काफी दिनों से चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर देर रात दिल्ली से उज्जैन उनके निवास स्थान ऋषिनगर एक्सटेंशन पर पहुंचा. वहीं, सोमवार सुबह से ही कई वीवीआईपी मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: एक्टर-कॉमेडियन प्रदीप विजयन की हुई मौत, घर पर 2 दिन बाद मिली लाश, जानें पूरा मामला विश्वप्रसिद्ध सरोद वादक राजीव तारानाथ का निधन, सीएम सिद्धारमैया ने जताया शोक |
सीएम मोहन यादव समेत कई नेता पहुंचे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी कलावती के अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह सहित कई बड़े नेता और मंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान जटिया के परिवार सहित उनके जानने वाले लोगों का तांता लगा रहा. सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को ये दुख सहने की क्षमता प्रदान करें. बता दें कि जैसे ही उज्जैन में ये दुखद खबर पहुंची तो शहर के लोग जटिया के आवास पर पहुंचे.