उज्जैन। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर थाना क्षेत्र में 11 जनवरी 2024 को सराफा बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स के पास महिलाओं ने ग्राहक बनकर ज्वैलर हितेश काला को 13 सोने की चेन की चपत लगाई थी. चोरी की वारदात का सीसीटीवी भी 3 दिन बाद सामने आया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है. इस मामले में एक महिला व पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उज्जैन लाई है. बाकी की तलाश जारी है.
ज्वैलर्स को ऐसे दिया झांसा : दरअसल, महिला चोर गिरोह ने नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर कर्मचारियों से नाक की नथनी देखने के लिए कहा. इसके बाद महिला ने कहा कि अच्छी वाली दिखाओ. इसी दौरान कर्मचारियों ने मुंह घुमाया और महिलाओं ने सोने की चेन उड़ा दीऔर मौके से फरार हो गई. उज्जैन पुलिस ने राजस्थान के कोटा के पास एक गांव से दोनों आरोपी पति-पत्नी को दबोचा. जिनसे 13 सोने की चैन जब्त की गई है. इसकी कीमत 10 लाख रपये है. पुलिस आरोपियों के पास उनकी भाषा और पहनावे के आधार पर पहुंची.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मामले में कुल 6 आरोपी : इस मामले में कुल 6 आरोपी हैं. आरोपियों के नाम मुकेश पिता किशोरीलाल गिरफ्तार, कलावती पति मुकेश हैं, ये दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा पप्पू, संगीता, व दो अज्ञात महिलाएं फरार हैं. बड़नगर थाना पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे उनमें 3 से 4 महिलाएं वारदात को अंजाम देती नजर आई थीं. पुलिस ने उनके पहनावे और दुकानदार द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया. इसके बाद पुलिस उनके ठिकाने पर जा पहुंची.