ETV Bharat / state

नहाने के लिए डैम में उतरे 2 नाबालिग, पानी की गहराई का नहीं था अंदाजा, डूबने से हो गई मौत - ujjain 2 minors died

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 7:30 AM IST

उज्जैन के नागदा थाना क्षेत्र में स्टॉप डैम में डूबने से 2 नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. दोनों नाबालिग अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए डैम गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी जान चली गई. वहीं अन्य युवक लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है.

2 MINORS DIED DUE TO DROWNING
डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (Etv Bharat)

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील क्षेत्र स्तिथ गांव नायन स्टॉप डैम में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गए 2 नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई. वहीं अन्य युवक लापता हैं. सूचना पर पहुंची नागदा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनोंं शवों को शाम 7 बजे स्टॉप डैम से निकाला बाहर और पोस्टमार्टम के लिए नागदा के स्वस्थ केंद्र पहुंचाया. नागदा बिरलाग्राम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

स्टॉप डैम में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (Etv Bharat)

नहाने के लिए डैम गए थे नाबालिग

बिरलाग्राम पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कृष्णा पिता दीपक (उम्र 16 साल) निवासी बद्री पूरा नागदा और चंदन पिता राजू (उम्र 16 साल) निवासी आजाद पूरा नागदा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो नाबालिग घर से नहाने जाने की बात कहकर निकले थे. बुधवार की शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों को नाबालिगों के डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. बिरलाग्राम थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया.

Also Read

दिल्ली से मौत खींच लाई हरदा, नहाने के दौरान चाची-भतीजे की नदी में डूबने से मौत - Harda 2 Died In Ajnal River

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता - TWO MAN DROWNED IN SON RIVER

सिंगरौली में बकरे की बलि चढ़ाने गया था परिवार, तभी बालक के साथ हो गया हादसा, जानिए पूरा मामला - CHILD DIED DUE TO DROWNING

अन्य युवक लापता, तलाश जारी

मशक्कत के बाद करीब 7 बजे गोताखोर ने दोनों नाबालिगों के शव डैम से निकाले. जिसके बाद पुलिस दोनों को नागदा के अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी पहुंचाया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा. वहीं नागदा बिरलाग्राम थाना पुलिस का कहना है कि, ''बुधवार की दोपहर में ये दोनों नाबालिग कुछ दोस्त के साथ स्टॉप डैम में नहाने गए थे. बाकी जो साथ गए थे उनका पता कर रहे हैं. अभी शवों का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद ही ज्यादा कुछ जानकारी सामने आ पाएगी.''

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील क्षेत्र स्तिथ गांव नायन स्टॉप डैम में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गए 2 नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई. वहीं अन्य युवक लापता हैं. सूचना पर पहुंची नागदा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनोंं शवों को शाम 7 बजे स्टॉप डैम से निकाला बाहर और पोस्टमार्टम के लिए नागदा के स्वस्थ केंद्र पहुंचाया. नागदा बिरलाग्राम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

स्टॉप डैम में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (Etv Bharat)

नहाने के लिए डैम गए थे नाबालिग

बिरलाग्राम पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कृष्णा पिता दीपक (उम्र 16 साल) निवासी बद्री पूरा नागदा और चंदन पिता राजू (उम्र 16 साल) निवासी आजाद पूरा नागदा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो नाबालिग घर से नहाने जाने की बात कहकर निकले थे. बुधवार की शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों को नाबालिगों के डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. बिरलाग्राम थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया.

Also Read

दिल्ली से मौत खींच लाई हरदा, नहाने के दौरान चाची-भतीजे की नदी में डूबने से मौत - Harda 2 Died In Ajnal River

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता - TWO MAN DROWNED IN SON RIVER

सिंगरौली में बकरे की बलि चढ़ाने गया था परिवार, तभी बालक के साथ हो गया हादसा, जानिए पूरा मामला - CHILD DIED DUE TO DROWNING

अन्य युवक लापता, तलाश जारी

मशक्कत के बाद करीब 7 बजे गोताखोर ने दोनों नाबालिगों के शव डैम से निकाले. जिसके बाद पुलिस दोनों को नागदा के अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी पहुंचाया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा. वहीं नागदा बिरलाग्राम थाना पुलिस का कहना है कि, ''बुधवार की दोपहर में ये दोनों नाबालिग कुछ दोस्त के साथ स्टॉप डैम में नहाने गए थे. बाकी जो साथ गए थे उनका पता कर रहे हैं. अभी शवों का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद ही ज्यादा कुछ जानकारी सामने आ पाएगी.''

Last Updated : Jun 6, 2024, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.