ETV Bharat / state

राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप: इटावा के उदित पाठक का UP की टीम में चयन - UDIT PATHAK SELECTED IN UP TEAM

सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर हैं तैनात. राष्ट्रीय टीम का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व.

उदित पाठक का UP की टीम में चयन
उदित पाठक का UP की टीम में चयन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 12:24 PM IST

इटावा: असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित होने वाली 35वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इटावा के जसवंतनगर तहसील के नगला तौर गांव निवासी उदित पाठक का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है.

आपको बता दें कि उदित पाठक खेल कोटे से सीआरपीएफ में 2019 से हवलदार के पद पर तैनात हैं. 2018 में उन्होंने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करके हैंडबाल में अपना सिक्का जमाया था. यहां बीहड़ी गांव नगला तौर के मूल निवासी राजकीय ठेकेदार राजीव पाठक, जो फिलहाल परिवार सहित इटावा में रहते हैं. उनके तीन बेटों में से दूसरे नंबर के बेटे उदित पाठक ने 25 जुलाई को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुई अंडर-18 वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता में कॉपर कप में खेलते हुए देश की तरफ से कप्तानी की थी.

इस प्रतियोगिता में 10 देशों की टीमों ने भाग लिया था. इससे पहले उदित ने हैंडबाल में 2016 में झारखंड में सब जूनियर नेशनल में उत्तर प्रदेश की टीम का एवं 2017 में स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था. उदित ने बताया कि वे गोलकीपर की पोस्ट पर खेलते हैं. उदित के बाबा कांति प्रसाद व दादी कुसुमा देवी तथा पिता राजीव पाठक व मां अनीता पाठक सभी ब्रह्माणी देवी के अनन्य भक्त हैं. उनका कहना है कि देवी मां के आशीर्वाद से उदित को देश के लिए खेलने पर उन्हें गर्व है. उदित ने उनका मान बढ़ाया है और परिवार को गौरवान्वित किया है. उनके गांव में खुशी का माहौल है.

उदित के बारे में बताया गया है कि उसका मन पढ़ाई में कम लगता था. उसके बाबजूद भी उसने बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या धाम से स्नातक की है. वह पुलिस लाइन में अक्सर पुलिसकर्मियों के बीच होने वाली खेलकूद गतिविधियों को देखा करता था. वहीं उसने पुलिसकर्मियों को देखते हुए हैंडबॉल के गुर सीखे थे और महात्मा ज्योतिवा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में खेलते रहने के बाद में उसने कई हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, फिर उसका सिलेक्शन खेल कोटे के अंतर्गत 2019 में सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर हुआ था.

यह भी पढ़ें: IHF ट्रॉफी के लिए भारत सहित चार देशों की टीम लखनऊ में भिड़ेंगी, बांग्लादेश भी होगा शामिल

यह भी पढ़ें: छोरों से कम नहीं बनारस की ये छोरियां, हैंडबॉल में रोशन कर रहीं नाम, फ्री मिल रही ट्रेनिंग


इटावा: असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित होने वाली 35वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इटावा के जसवंतनगर तहसील के नगला तौर गांव निवासी उदित पाठक का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है.

आपको बता दें कि उदित पाठक खेल कोटे से सीआरपीएफ में 2019 से हवलदार के पद पर तैनात हैं. 2018 में उन्होंने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करके हैंडबाल में अपना सिक्का जमाया था. यहां बीहड़ी गांव नगला तौर के मूल निवासी राजकीय ठेकेदार राजीव पाठक, जो फिलहाल परिवार सहित इटावा में रहते हैं. उनके तीन बेटों में से दूसरे नंबर के बेटे उदित पाठक ने 25 जुलाई को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुई अंडर-18 वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता में कॉपर कप में खेलते हुए देश की तरफ से कप्तानी की थी.

इस प्रतियोगिता में 10 देशों की टीमों ने भाग लिया था. इससे पहले उदित ने हैंडबाल में 2016 में झारखंड में सब जूनियर नेशनल में उत्तर प्रदेश की टीम का एवं 2017 में स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था. उदित ने बताया कि वे गोलकीपर की पोस्ट पर खेलते हैं. उदित के बाबा कांति प्रसाद व दादी कुसुमा देवी तथा पिता राजीव पाठक व मां अनीता पाठक सभी ब्रह्माणी देवी के अनन्य भक्त हैं. उनका कहना है कि देवी मां के आशीर्वाद से उदित को देश के लिए खेलने पर उन्हें गर्व है. उदित ने उनका मान बढ़ाया है और परिवार को गौरवान्वित किया है. उनके गांव में खुशी का माहौल है.

उदित के बारे में बताया गया है कि उसका मन पढ़ाई में कम लगता था. उसके बाबजूद भी उसने बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या धाम से स्नातक की है. वह पुलिस लाइन में अक्सर पुलिसकर्मियों के बीच होने वाली खेलकूद गतिविधियों को देखा करता था. वहीं उसने पुलिसकर्मियों को देखते हुए हैंडबॉल के गुर सीखे थे और महात्मा ज्योतिवा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में खेलते रहने के बाद में उसने कई हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, फिर उसका सिलेक्शन खेल कोटे के अंतर्गत 2019 में सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर हुआ था.

यह भी पढ़ें: IHF ट्रॉफी के लिए भारत सहित चार देशों की टीम लखनऊ में भिड़ेंगी, बांग्लादेश भी होगा शामिल

यह भी पढ़ें: छोरों से कम नहीं बनारस की ये छोरियां, हैंडबॉल में रोशन कर रहीं नाम, फ्री मिल रही ट्रेनिंग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.