ETV Bharat / state

शिकारियों के क्लच वायर में ट्रैप हुआ तेंदुआ, रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्यारह - poachers trapped leopard - POACHERS TRAPPED LEOPARD

शातिर शिकारियों ने तेंदुए का शिकार करने के लिए गाड़ी के क्लच वायर का ट्रैप जंगल में लगाया. तेंदुआ शिकारियों के ट्रैप में फंस भी गया. लेकिन कहते हैं न मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है. तेंदुआ वन विभाग और शिकारियों को टाटा बॉय बॉय कर फरार हो गया.

POACHERS TRAPPED LEOPARD
रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्याहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 3:50 PM IST

गरियाबंद: अगर किस्मत आपके साथ हो तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता है. गरियाबंद के उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में शिकारियों ने ट्रैप लगाया. शिकारियों के लगाए जाल में तेंदुआ फंस भी गया. शिकार के फंसने की खबर जबतक शिकारी को लगती तबतक वन विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई. वन विभाग की टीम तुरंत मदद के लिए डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर रवाना हुआ. डॉक्टर जबतक मौके पर पहुंचते तबतक तेंदुआ मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. भागने के दौरान तेंदुए ने एक शख्स को जख्मी भी कर दिया.

रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्याहर (ETV Bharat)

''सुबह हमें सूचना मिली थी एक तेंदुआ किसान के खेत में फंसा था. खबर मिलने के बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ड्रोन कैमरे के जरिए भी तेंदुए की हालत पर नजर रख रहे थे. टीम जबतक मदद के लिए पहुंचती तबतक वो जंगल की ओर भाग निकला. ड्रोन के जरिए तेंदुए पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही तेंदुए को पकड़कर उसका इलाज करने की कोशिश की जाएगी''. - वरुण जैन, उपसंचालक उदंती-सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया

शिकारियों के चंगुल में फंसा तेंदुआ: शिकारियों ने शिकार के लिए जंगल में गाड़ी के क्लच वायर का ट्रैप लगाया था. तेंदुआ का पांव उस वायर में फंस गया. जबतक वन विभाग की टीम वहां पहुंचती तेंदुआ खुद को क्लच वायर से आजाद कर फरार हो चुका था. वन विभाग की टीम ने शिकारियों के खिलाफ अब अभियान चलाया है. घर घर ली गई तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम को बड़ी संख्या में शिकार के काम में आने वाले क्लच वायर मिले हैं.

ड्रोन से रखी जा रही है तेंदुए पर नजर: तेंदुआ जब ट्रैप में फंसा था उस वक्त तेंदुए की गुर्राहट से पूरा इलाका कांप रहा था. तेंदुए पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 131 पीस क्लच वायर बरामद किया है. वन विभाग ने जानवरों का शिकार करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. वन विभाग ने कहा है कि अगर वो पकड़े जाएंगे तो उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar
तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard
क्या कोबरा के आंखों में होता है कैमरा, दुश्मनों की फोटो कर लेता है नाग सेव, क्या है हकीकत क्या है फसाना - cobra capture photos of its enemies

गरियाबंद: अगर किस्मत आपके साथ हो तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता है. गरियाबंद के उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में शिकारियों ने ट्रैप लगाया. शिकारियों के लगाए जाल में तेंदुआ फंस भी गया. शिकार के फंसने की खबर जबतक शिकारी को लगती तबतक वन विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई. वन विभाग की टीम तुरंत मदद के लिए डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर रवाना हुआ. डॉक्टर जबतक मौके पर पहुंचते तबतक तेंदुआ मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. भागने के दौरान तेंदुए ने एक शख्स को जख्मी भी कर दिया.

रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्याहर (ETV Bharat)

''सुबह हमें सूचना मिली थी एक तेंदुआ किसान के खेत में फंसा था. खबर मिलने के बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ड्रोन कैमरे के जरिए भी तेंदुए की हालत पर नजर रख रहे थे. टीम जबतक मदद के लिए पहुंचती तबतक वो जंगल की ओर भाग निकला. ड्रोन के जरिए तेंदुए पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही तेंदुए को पकड़कर उसका इलाज करने की कोशिश की जाएगी''. - वरुण जैन, उपसंचालक उदंती-सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया

शिकारियों के चंगुल में फंसा तेंदुआ: शिकारियों ने शिकार के लिए जंगल में गाड़ी के क्लच वायर का ट्रैप लगाया था. तेंदुआ का पांव उस वायर में फंस गया. जबतक वन विभाग की टीम वहां पहुंचती तेंदुआ खुद को क्लच वायर से आजाद कर फरार हो चुका था. वन विभाग की टीम ने शिकारियों के खिलाफ अब अभियान चलाया है. घर घर ली गई तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम को बड़ी संख्या में शिकार के काम में आने वाले क्लच वायर मिले हैं.

ड्रोन से रखी जा रही है तेंदुए पर नजर: तेंदुआ जब ट्रैप में फंसा था उस वक्त तेंदुए की गुर्राहट से पूरा इलाका कांप रहा था. तेंदुए पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 131 पीस क्लच वायर बरामद किया है. वन विभाग ने जानवरों का शिकार करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. वन विभाग ने कहा है कि अगर वो पकड़े जाएंगे तो उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar
तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard
क्या कोबरा के आंखों में होता है कैमरा, दुश्मनों की फोटो कर लेता है नाग सेव, क्या है हकीकत क्या है फसाना - cobra capture photos of its enemies
Last Updated : Aug 5, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.