उदयपुर : राज्य की उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नौ पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. एटीएस और एसओजी ने सुखेर थाना पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर के मल्ला तलाई निवासी एजाज के पास कुछ हथियार हैं. ऐसे में जब पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुई. साथ ही पूछताछ में सामने आया कि उसने ये पिस्टल रतलाम निवासी तौसीफ से खरीदी थी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी तौसीफ और एजाज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से कुल 9 पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही आरोपियों ने बताया कि इन पिस्टलों को शहर में सप्लाई करना था. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि जो पिस्टल आरोपियों के पास से बरामद हुई, वो उन लोगों को दी जाती है, जिनके पास लाइसेंस होते हैं. ऐसे में संभावना है कि लाइसेंस की आड़ में कुछ लोग हथियारों की खरीद फरोख्त मे शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है, ताकि इनके रैकेट का खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें - झालावाड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 13 आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पूर्व में उदयपुर से पकड़े गए आरोपियों को भी इन्हीं लोगों ने हथियारों की सप्लाई की थी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पकड़े गए आरोपी बड़ा मेवाती के पास से भी पिस्टल बरामद हुई थी. उसे भी तौसिफ ने ही पिस्टल सप्लाई की थी. एसपी ने कहा कि बरामद पिस्टल को देखने से लगता है कि सभी नए हैं और अभी उपयोग में नहीं लिए गए हैं. एमपी में मुख्यत रतलाम, जावरा और खरगोन आदि से अक्सर पिस्टल सप्लाई की शिकायतें आती रही हैं. दोनों पकड़े गए आरोपी इन पिस्टलों को किस उद्देश्य से लाए थे और कहां इसे सप्लाई करने वाले थे. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.