कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब हरियाणा के राज्य मंत्री सुभाष सुधा की पायलट गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी रास्ते में पलट गई. हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.
पायलट गाड़ी का टायर फटने से पलटी गाड़ी : नेशनल हाइवे 152 D पर राज्य मंत्री सुभाष सुधा की पायलट गाड़ी का टायर फटने की वजह से हादसा हो गया. हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. घायल को पिहोवा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने घायल पुलिसकर्मी को शुरुआती इलाज देने के बाद उसे गंभीर हालत में कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
हादसे में पुलिसकर्मी घायल : मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री सुभाष सुधा चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ की और जा रहे थे.जब वे पिहोवा में नेशनल हाईवे 152 D पर जा रहे थे तभी अचानक से उनके काफिले में चल रही पायलट गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. घायल पुलिस कर्मी को कुरुक्षेत्र एलएनजेपी रेफर कर दिया है. पुलिसकर्मी की बाजू में चोट आई है और उनके बाकी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं इस बीच राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने हादसे में जख्मी पुलिसकर्मी से मुलाकात भी की है और हालचाल पूछा है. पुलिस के बाकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर
ये भी पढ़ें : हरियाणा का "सिंघम", छाती चौड़ी कर ट्रक को रोकने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : भूत बंगले में छेड़छाड़, हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत