ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, बीच बाजार में घटना को दिया अंजाम - Firing In Patna

Firing In Patna: बिहार के पटना में अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल दोनों युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली
पटना में अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 5:42 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज पटना के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाग में शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है.

पटना में युवक को मारी गोलीः जख्मी की पहचान चंद्रमोहन शर्मा उर्फ सनी और हम्माद के रूप में हुई है. गोली लगने की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली मारी है.

सीने में मारी गोलीः डॉक्टर के अनुसार एक युवक के सीने और दूसरे के हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. सूचना के बाद मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस पहुंची. जख्मी एक युवक से पूछताछ की गई है. परिजनों से भी बयान लिया गया गया है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

"दो लोगों को गोली लगी है. पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया गया है. पीड़ित के द्वारा थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है." -अब्दुल हलीम, पीरबहोर थानाध्यक्ष

पटना में अपराधियों का हौसला बुलंदः बता दें कि पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. शुक्रवार को ही फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना सामने आयी है. शनिवार को पटना मसौढ़ी में डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्या कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः पटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

पटनाः बिहार के पटना में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज पटना के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाग में शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है.

पटना में युवक को मारी गोलीः जख्मी की पहचान चंद्रमोहन शर्मा उर्फ सनी और हम्माद के रूप में हुई है. गोली लगने की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली मारी है.

सीने में मारी गोलीः डॉक्टर के अनुसार एक युवक के सीने और दूसरे के हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. सूचना के बाद मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस पहुंची. जख्मी एक युवक से पूछताछ की गई है. परिजनों से भी बयान लिया गया गया है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

"दो लोगों को गोली लगी है. पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया गया है. पीड़ित के द्वारा थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है." -अब्दुल हलीम, पीरबहोर थानाध्यक्ष

पटना में अपराधियों का हौसला बुलंदः बता दें कि पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. शुक्रवार को ही फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना सामने आयी है. शनिवार को पटना मसौढ़ी में डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्या कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः पटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

Last Updated : Feb 24, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.