पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची में नेशनल हाइवे 75 पर एक यात्री बस ने मोपेड सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के शव यात्री बस में 25 मीटर से अधिक दूर तक घसीटते चले गए. मृत युवकों की पहचान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के टेमराई निवासी बेने समद और महेश टोपनो के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है.
सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री बस को जब्त कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. दोनों मृतकों के शवों को तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल में रखा गया है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जाएगा।
परिजनों के अनुसार बेने समद की शादी लोहरदगा में हुई थी. बुधवार की देर शाम वह अपनी पत्नी को लेने मोपेड से लोहरदगा जा रहा था. इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त महेश टोपनो भी था. इसी क्रम में पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची में यात्री बस ने बेने और महेश टोपनो को रौंद दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी ने बताया कि बेने ने शाम को फोन कर बताया था कि वह लातेहार पहुंचने वाला है. रात में सतबरवा थाने की पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि बेने का एक्सीडेंट हो गया है.
यह भी पढ़ें: रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, दो की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga