ETV Bharat / state

सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - Youth died due to drowning

सिरोही जिले के माउंट आबू में स्थित नक्की झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. एक दूसरे हादसे में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र की तलहटी में एक युवक पानी में डूब गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Two youths drowned in two separate accidents in Sirohi
सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 6:21 PM IST

सिरोही. जिले में मंगलवार को दो युवकों की पानी में डूबने की घटनाएं सामने आई हैं. एक हादसे में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि दूसरे युवक की तलाश जारी है.

हेड कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि मृतक राहुल राणा माउंट आबू का रहने वाला है. वह माउंट आबू की नक्की झील के किनारे अपने दोस्त के साथ गया था और अचानक मगरमच्छ गार्डन की पाल से झील में कूद गया. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. उसके झील में कूदने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. माउंट आबू पुलिस ड्यूटी प्रभारी राजाराम मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव गोताखोंरों की मदद से झील से बाहर निकाला गया.

पढ़ें: रूपारेल नदी पार कर रही दो सगी बहनों की डूबने से मौत - two died due to drowning

दूसरी घटना में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र की तलहटी में घटी. यहां नहाने आया युवक डूब गया. सदर थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि तलहटी के मुखरी माता मंदिर के पास बने एनिकट में एक युवक डूब गया है. पुलिस और तहसीलदार मंगलाराम भी मौके पर पहुंचे. गोतोखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मुदरला निवासी नगाराम 28 पुत्र पदमाराम मंगलवार दोपहर को नहाने के लिए एनिकट में गया था. वह पानी में डूब गया. पुलिस और गोताखोर की टीम डूबे युवक को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

सिरोही. जिले में मंगलवार को दो युवकों की पानी में डूबने की घटनाएं सामने आई हैं. एक हादसे में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि दूसरे युवक की तलाश जारी है.

हेड कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि मृतक राहुल राणा माउंट आबू का रहने वाला है. वह माउंट आबू की नक्की झील के किनारे अपने दोस्त के साथ गया था और अचानक मगरमच्छ गार्डन की पाल से झील में कूद गया. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. उसके झील में कूदने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. माउंट आबू पुलिस ड्यूटी प्रभारी राजाराम मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव गोताखोंरों की मदद से झील से बाहर निकाला गया.

पढ़ें: रूपारेल नदी पार कर रही दो सगी बहनों की डूबने से मौत - two died due to drowning

दूसरी घटना में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र की तलहटी में घटी. यहां नहाने आया युवक डूब गया. सदर थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि तलहटी के मुखरी माता मंदिर के पास बने एनिकट में एक युवक डूब गया है. पुलिस और तहसीलदार मंगलाराम भी मौके पर पहुंचे. गोतोखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मुदरला निवासी नगाराम 28 पुत्र पदमाराम मंगलवार दोपहर को नहाने के लिए एनिकट में गया था. वह पानी में डूब गया. पुलिस और गोताखोर की टीम डूबे युवक को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.