ETV Bharat / state

सिरोही में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत - ROAD ACCIDENT

सिरोही क्षेत्र स्थित महिखेड़ा चनार बोर्ड पर दो बाइको में आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई.

सिरोही में सड़क हादसा
सिरोही में सड़क हादसा (फोटो ईटीवी भारत, सिरोही)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 9:50 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित महिखेड़ा चनार बोर्ड पर सोमवार देर शाम को दो बाइको में आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतको के शवों की शिनाख़्ती के प्रयास कर रही है.

गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया सोमवार देर शाम करीब 8 बजे महिखेड़ा चनार बोर्ड क़े पास दो बाइको में आमने सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई. घटना क़े बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में दोनों बाइको पर सवार दो युवकों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम - DHOLPUR ROAD ACCIDENT

बाइकों के उड़े परखच्चे : चनार बोर्ड हुई दो बाइको की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी क़े दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे. हादसे के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 और पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद 108 मौके पर पहुंची हुए दोनों को गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.

इसे भी पढे़ं: राजसमंद के देसूरी नाल में 40 फीट खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत - DESURI NAAL ACCIDENTS

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित महिखेड़ा चनार बोर्ड पर सोमवार देर शाम को दो बाइको में आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतको के शवों की शिनाख़्ती के प्रयास कर रही है.

गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया सोमवार देर शाम करीब 8 बजे महिखेड़ा चनार बोर्ड क़े पास दो बाइको में आमने सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई. घटना क़े बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में दोनों बाइको पर सवार दो युवकों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम - DHOLPUR ROAD ACCIDENT

बाइकों के उड़े परखच्चे : चनार बोर्ड हुई दो बाइको की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी क़े दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे. हादसे के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 और पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद 108 मौके पर पहुंची हुए दोनों को गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.

इसे भी पढे़ं: राजसमंद के देसूरी नाल में 40 फीट खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत - DESURI NAAL ACCIDENTS

Last Updated : Dec 31, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.