ETV Bharat / state

जेपी विश टाउन की लिफ्ट में घंटेभर फंसी रही दो महिलाएं, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर - Noida Lift Stuck Video

In Noida two women stuck in Lift: नोएडा के जेपी विश टाउन की लिफ्ट में दो महिलाएं फंस गई. काफी देर तक जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर महिलाओं को बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 8:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन में देखने को मिला. जब अचानक से एक लिफ्ट अटक गई, इस लिफ्ट के अंदर दो महिलाएं फंस गई और करीब 1 घंटे तक वह लोग इसी लिफ्ट के अंदर फंसी रही. मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर महिलाओं को बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आए सिक्योरिटी गार्डः जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे रेजिडेंस लिफ्ट खराब होने के दौरान दो घरेलू सहायिका फंस गईं. दोनों सोसायटी की लिफ्ट के सहारे ऊपर जा रही थी, तभी तकनीकी खामी के चलते लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट रुकने के बाद महिलाओं ने आपातकालीन बटन दबाया. किसी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिल पाई. महिलाएं बुरी तरह से डर गई. उनकी चीख-पुकार सुनकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड मदद के लिए दौड़े. लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट का डोर नहीं खुला.

यह भी पढ़ें- महिलाकर्मी के लिफ्ट में फंसने का मामला: घटना के बाद जागे अधिकारी, लिफ्ट के अलार्म को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा

लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर निकाला बाहरः करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट को मैनुअली खोलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. लिफ्ट में फंसने के दौरान दोनों काफी डरी हुई थीं. इस घटना के बाद सोसायटी निवासियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लिफ्ट की ठीक प्रकार से देख-रेख नहीं होती है. लगातर इसकी शिकायतें मिलती रहती है. मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. लिफ्ट एक्ट का मसौदा तैयार होने के बाद भी जिले में यह अब तक लागू नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी लिफ्ट हादसों का सिलसिला जारी, डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बुजुर्ग और मासूम

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन में देखने को मिला. जब अचानक से एक लिफ्ट अटक गई, इस लिफ्ट के अंदर दो महिलाएं फंस गई और करीब 1 घंटे तक वह लोग इसी लिफ्ट के अंदर फंसी रही. मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर महिलाओं को बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आए सिक्योरिटी गार्डः जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे रेजिडेंस लिफ्ट खराब होने के दौरान दो घरेलू सहायिका फंस गईं. दोनों सोसायटी की लिफ्ट के सहारे ऊपर जा रही थी, तभी तकनीकी खामी के चलते लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट रुकने के बाद महिलाओं ने आपातकालीन बटन दबाया. किसी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिल पाई. महिलाएं बुरी तरह से डर गई. उनकी चीख-पुकार सुनकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड मदद के लिए दौड़े. लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट का डोर नहीं खुला.

यह भी पढ़ें- महिलाकर्मी के लिफ्ट में फंसने का मामला: घटना के बाद जागे अधिकारी, लिफ्ट के अलार्म को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा

लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर निकाला बाहरः करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट को मैनुअली खोलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. लिफ्ट में फंसने के दौरान दोनों काफी डरी हुई थीं. इस घटना के बाद सोसायटी निवासियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लिफ्ट की ठीक प्रकार से देख-रेख नहीं होती है. लगातर इसकी शिकायतें मिलती रहती है. मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. लिफ्ट एक्ट का मसौदा तैयार होने के बाद भी जिले में यह अब तक लागू नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी लिफ्ट हादसों का सिलसिला जारी, डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बुजुर्ग और मासूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.