बाड़मेर : जिले में बुधवार को दो महिलाओं के नहर में गिरने की बड़ी घटना सामने आई है. दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी और जेठानी बताई जा रही हैं. महिलाओं के नहर में गिरने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, काफी तलाश के बाद दूसरी महिला के शव को भी बाहर निकाल लिया गया
रामजी की गोल चौकी प्रभारी प्रहलादराम ने बताया कि नहर में दो महिलाओं के गिरने की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लक्ष्मी पत्नी मंगलाराम को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसकी मौत हो गई है. दूसरी महिला जयति को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- पुलिया पर बैठकर शराब के जाम छलकाना पड़ा भारी, नशे में नहर में गिरे दो युवकों की मौत
जिले के गुड़ामालानी के रामजी की गोल चौकी क्षेत्र के तेजीया वास निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी और जयति बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे बकरियां चरा रही थीं. इसी दौरान एक महिला अचानक नहर में गिर गई. उसे बचाने के लिए दूसरी महिला ने भी नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों महिलाएं नहर में डूब गईं. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं को नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.