ETV Bharat / state

CET की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की बाइक को टैंकर ने मारी टक्कर, दो युवतियों की मौत - Road Accident In Alwar

अलवर में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई. हादसा शहर के बहरोड मार्ग पर हुआ. दोनों युवतियां बाइक से अलवर सीइटी परीक्षा देने आ रही थी.

Road Accident In Alwar
हादसे के बाद टैंकर चालक को पकड़ कर ले जाती पुलिस (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 4:35 PM IST

अलवर: शहर के बहरोड मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक डीजल टैंकर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक दोनों बाइक को कुछ दूरी पर घसीटता हुआ ले गया. दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई. दो बाइक पर सवार दोनों युवतियां सीईटी की परीक्षा देने आई थी.

शिवाजी पार्क थाने के एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि दशहरा मैदान के पास एक तेल के टैंकर ने दो बाइकों टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना में लोग गंभीर घायल हो गए. इस सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे.

पढ़ें: चाकसू में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर

उन्होंने बताया कि अलवर में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल गिर्राज के बेटे शैलेंद्र, बहु वीरवती, बेटी सरस्वती व नौ माह की बच्ची के साथ यह हादसा हुआ. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य घायलों को अलवर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि टैंकर को मौके से जब्त करके थाना लाया गया है. थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि मौके से टैंकर के ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां अपने गांव डहरा से एनईबी व मालाखेड़ा में सीईटी का एग्जाम देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.

अलवर: शहर के बहरोड मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक डीजल टैंकर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक दोनों बाइक को कुछ दूरी पर घसीटता हुआ ले गया. दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई. दो बाइक पर सवार दोनों युवतियां सीईटी की परीक्षा देने आई थी.

शिवाजी पार्क थाने के एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि दशहरा मैदान के पास एक तेल के टैंकर ने दो बाइकों टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना में लोग गंभीर घायल हो गए. इस सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे.

पढ़ें: चाकसू में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर

उन्होंने बताया कि अलवर में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल गिर्राज के बेटे शैलेंद्र, बहु वीरवती, बेटी सरस्वती व नौ माह की बच्ची के साथ यह हादसा हुआ. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य घायलों को अलवर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि टैंकर को मौके से जब्त करके थाना लाया गया है. थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि मौके से टैंकर के ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां अपने गांव डहरा से एनईबी व मालाखेड़ा में सीईटी का एग्जाम देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.