ETV Bharat / state

एनिकट में डूबने से देवरानी-जेठानी की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Two died due to drowning

TWO WOMEN DROWNED IN ANICUT डूंगरपुर में एनिकट में नहाते समय डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी थी.

डूबने से देवरानी जेठानी की मौत
डूबने से देवरानी जेठानी की मौत (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 5:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के गड़ावासन एनिकट में डूबने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. दोनों देवरानी और जेठानी थी. कपड़े धोने के बाद दोनो एनिकट में नहाने उतरी थीं और गहराई में जाने से डूब गईं. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई.

सरोदा थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि गड़ावासन गांव की रहने वाली 2 महिलाएं देवरानी उर्मिला (23) और उसकी जेठानी जशोदा (26) दोनों गड़ावासन एनिकट में कपड़े धोने के लिए गई थी. कपड़े धोने के बाद दोनों एनिकट में नहाने उतर गईं. इस दौरान दोनो गहराई में चली गई, जिससे दोनों डूब गई. इस दौरान एनिकट के बाहर कपड़े धो रही दूसरी महिलाएं चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और उन्हे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों पानी के गहराई में डूब गई. गांव के लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद दोनों को एनिकट से बाहर निकाला, लेकिन तब तक डूबने से दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-पहाड़ी पर चढ़कर रील्स बनाना पड़ा भारी, 150 फीट की ऊंचाई से नीचे पानी में गिरा युवक - Youth Dies By Drowning

3 महीने पहले हुई थी शादी : घटना की सूचना पर सरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी लेकर पहुंची, जहां पर दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एएसआई ने बताया कि उर्मिला की शादी अभी 3 महीने पहले ही 17 फरवरी को हुई थी. फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं की मौत को लेकर जांच कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के गड़ावासन एनिकट में डूबने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. दोनों देवरानी और जेठानी थी. कपड़े धोने के बाद दोनो एनिकट में नहाने उतरी थीं और गहराई में जाने से डूब गईं. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई.

सरोदा थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि गड़ावासन गांव की रहने वाली 2 महिलाएं देवरानी उर्मिला (23) और उसकी जेठानी जशोदा (26) दोनों गड़ावासन एनिकट में कपड़े धोने के लिए गई थी. कपड़े धोने के बाद दोनों एनिकट में नहाने उतर गईं. इस दौरान दोनो गहराई में चली गई, जिससे दोनों डूब गई. इस दौरान एनिकट के बाहर कपड़े धो रही दूसरी महिलाएं चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और उन्हे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों पानी के गहराई में डूब गई. गांव के लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद दोनों को एनिकट से बाहर निकाला, लेकिन तब तक डूबने से दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-पहाड़ी पर चढ़कर रील्स बनाना पड़ा भारी, 150 फीट की ऊंचाई से नीचे पानी में गिरा युवक - Youth Dies By Drowning

3 महीने पहले हुई थी शादी : घटना की सूचना पर सरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी लेकर पहुंची, जहां पर दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एएसआई ने बताया कि उर्मिला की शादी अभी 3 महीने पहले ही 17 फरवरी को हुई थी. फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं की मौत को लेकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.