ETV Bharat / state

Rajasthan: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से थी तलाश - WANTED ACCUSED ARRESTED

डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने तीन इनामी आरोपियों को​ गिरफ्तार किया है. तीनों पर पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोप है.

Wanted Accused Arrested
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2024, 4:24 PM IST

डूंगरपुर: जिले की साबला थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने और पुलिस जीप पर पथराव के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वे पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे. मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी राकेश रोत ने बताया कि 13 अगस्त रात को निठाउवा मार्ग पर एक होटल पर शराब पीकर कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थाने से हेड कांस्टेबल मानशंकर और कांस्टबेल जयपाल सिंह पुलिस की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने झगड़ा कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोचा

इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया. इससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने फला नजरपुरा निवासी संजू मीणा और विष्णु मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

डूंगरपुर: जिले की साबला थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने और पुलिस जीप पर पथराव के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वे पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे. मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी राकेश रोत ने बताया कि 13 अगस्त रात को निठाउवा मार्ग पर एक होटल पर शराब पीकर कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थाने से हेड कांस्टेबल मानशंकर और कांस्टबेल जयपाल सिंह पुलिस की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने झगड़ा कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोचा

इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया. इससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने फला नजरपुरा निवासी संजू मीणा और विष्णु मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.