ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आमने सामने से भिड़े 2 ट्रक, दोनों ड्राइवर गंभीर - Accident in Manendragarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 10:43 AM IST

Accident in Manendragarh, Manendragarh Road Accident मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सुबह सुबह आमने सामने से आ रहे ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. एक ड्राइवर को रायपुर रेफर किया गया है, दूसरे ड्राइवर का इलाज बैकुंठपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.

Accident in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिद्धबाबा घाट में दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट में दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रकों के सामने से परखच्चे उड़ गए. घायल ड्राइवर को ट्रक से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Two trucks collided  in Manendragarh
दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सोनभद्र उत्तर प्रदेश निवासी चालक सूरज कुशवाहा रायपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 16आर2351 में माल लेकर मनेंद्रगढ़ स्थित बगई गोल्डन ट्रांसपोर्ट आ रहा था. इसी दौरान मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम डंगौरा निवासी राजेश गुप्ता ट्रक लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर से जा रहा था. रास्ते में सिद्धबाबा घाट पर सूरज कुशवाहा के ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इससे ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से मनेंद्रगढ़ की ओर से आ रहे राजेश गुप्ता की ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया.

दोनों ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी उसमें फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक ड्राइवर का दाहिना पैर कई हिस्सों में फ्रैक्चर होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरे ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुशवाहा को इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर व राजेश को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोपा लगाने गए मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर - Gaurela Pendra Marwahi Accident
हलषष्ठी की पूजा से पहले बलरामपुर में हादसा, खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत - Tractor Overturned
रोड एक्सीडेंट मौत मामले में रायपुर है टॉप, दुर्ग का नंबर तीसरा - Road accidents

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिद्धबाबा घाट में दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट में दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रकों के सामने से परखच्चे उड़ गए. घायल ड्राइवर को ट्रक से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Two trucks collided  in Manendragarh
दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सोनभद्र उत्तर प्रदेश निवासी चालक सूरज कुशवाहा रायपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 16आर2351 में माल लेकर मनेंद्रगढ़ स्थित बगई गोल्डन ट्रांसपोर्ट आ रहा था. इसी दौरान मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम डंगौरा निवासी राजेश गुप्ता ट्रक लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर से जा रहा था. रास्ते में सिद्धबाबा घाट पर सूरज कुशवाहा के ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इससे ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से मनेंद्रगढ़ की ओर से आ रहे राजेश गुप्ता की ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया.

दोनों ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी उसमें फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक ड्राइवर का दाहिना पैर कई हिस्सों में फ्रैक्चर होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरे ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुशवाहा को इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर व राजेश को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोपा लगाने गए मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर - Gaurela Pendra Marwahi Accident
हलषष्ठी की पूजा से पहले बलरामपुर में हादसा, खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत - Tractor Overturned
रोड एक्सीडेंट मौत मामले में रायपुर है टॉप, दुर्ग का नंबर तीसरा - Road accidents
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.