ETV Bharat / state

सखी वन स्टॉप सेंटर से फरार हुई दो किशोरी, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश तेज - Rudrapur Sakhi One Stop Centre

Rudrapur Sakhi One Stop Centre उधमसिंह नगर सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां कर्मचारियों को चकमा देते हुए सेंटर से रफू चक्कर हो गई. पुलिस ने दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Rudrapur Sakhi One Stop Centre
सखी वन स्टॉप सेंटर से फरार हुईं दो किशोरी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 10:57 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को चकमा देते हुए भाग गई. जैसे ही मामले का पता अधिकारियों को चला तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है. दोनों ही नबालिगों को हाल ही में बाल कल्याण समिति द्वारा सेंटर भेजा गया था.

रुद्रपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के सेंटर से भागने का मामला सामने आने के बाद वन स्टॉप सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को सौंपी तहरीर में सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता बडोला ने बताया कि 8 अगस्त और 10 अगस्त को बाल कल्याण समिति द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को सेंटर में भेजा गया था. रविवार सुबह दोनों लड़कियों ने सेंटर में तैनात कर्मी चंचल बाला और दीपक की मौजूदगी में वॉशरूम जाने का बहाना कर सेंटर से फरार हो गई. जब वह काफी देर तक नहीं लौटीं तो स्टाफ ने उन्हें तलाशना शुरू किया. लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर अधिकारी की तहरीर के आधार पर दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर के मदरसे में मौलवी का 'गंदा' काम, लड़कियों से छेड़छाड़, अकेले में दिखाता था अश्लील वीडियो

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को चकमा देते हुए भाग गई. जैसे ही मामले का पता अधिकारियों को चला तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है. दोनों ही नबालिगों को हाल ही में बाल कल्याण समिति द्वारा सेंटर भेजा गया था.

रुद्रपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के सेंटर से भागने का मामला सामने आने के बाद वन स्टॉप सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को सौंपी तहरीर में सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता बडोला ने बताया कि 8 अगस्त और 10 अगस्त को बाल कल्याण समिति द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को सेंटर में भेजा गया था. रविवार सुबह दोनों लड़कियों ने सेंटर में तैनात कर्मी चंचल बाला और दीपक की मौजूदगी में वॉशरूम जाने का बहाना कर सेंटर से फरार हो गई. जब वह काफी देर तक नहीं लौटीं तो स्टाफ ने उन्हें तलाशना शुरू किया. लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर अधिकारी की तहरीर के आधार पर दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर के मदरसे में मौलवी का 'गंदा' काम, लड़कियों से छेड़छाड़, अकेले में दिखाता था अश्लील वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.