जयपुर : राजस्थान के सरकारी स्कूलों के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची में जगह बनाई है. शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में गंगानगर के बलजिंदर सिंह ब्रार और बीकानेर के हुकुमचंद चौधरी को नेशनल अवार्ड मिलेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष नवाचार करने के चलते नेशनल अवार्ड के लिए राजस्थान के सरकारी स्कूलों के दो शिक्षकों का चयन हुआ है. नेशनल अवार्ड के तहत गंगानगर के बलजिंदर सिंह ब्रार और बीकानेर के हुकुमचंद चौधरी को सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट के साथ 50 हजार रुपए की राशि भी दी जाएगी. गंगानगर पदमपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4जेजे में पढ़ाने वाले बलजिंदर सिंह को यह अवार्ड शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए दिया जा रहा है. इसी तरह बीकानेर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ में शिक्षा देने वाले हुकुमचंद चौधरी का चयन बालिका शिक्षा में जागरूकता लाने, नामांकन वृद्धि, आईसीटी का इस्तेमाल करते हुए तकनीकी शिक्षा का समावेश करने और पौधारोपण जैसे कार्य करने के चलते हुआ है.
इसे भी पढ़ें : तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर उठाई ट्रांसफर और डीपीसी की मांग, शिक्षक दिवस के बहिष्कार का ऐलान - Demand for transfer and DPC
जानें किस राज्य से कितने हुए सलेक्ट : नेशनल अवार्ड के लिए देश के कुल 50 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें राजस्थान की दो शिक्षकों के अलावा, हरियाणा से एक, हिमाचल से एक, पंजाब से दो, उत्तराखंड से एक, गोवा से एक, अंडमान-निकोबार से एक, गोवा से एक, गुजरात से दो, मध्य प्रदेश के दो, छत्तीसगढ़ से एक, झारखंड से एक, उड़ीसा से दो, पश्चिम बंगाल से दो शिक्षकों का चयन हुआ है. इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से एक, उत्तर प्रदेश से दो, बिहार से दो, कर्नाटक से दो, अरुणाचल प्रदेश से एक, नागालैंड से एक, मणिपुर से एक, सिक्किम से एक, मिजोरम से एक, मेघालय से एक, त्रिपुरा से एक, असम से एक, केरल से दो, आंध्र प्रदेश से दो, तेलंगाना से दो, तमिलनाडु से दो और महाराष्ट्र से दो शिक्षकों का चयन किया गया है. इसके अलावा दो शिक्षक सीबीएसई स्कूल से, दो शिक्षक केंद्रीय विद्यालय संगठन से, एक जवाहर नवोदय विद्यालय और एक काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से सलेक्ट हुए हैं.