ETV Bharat / state

गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में डूबे देवघर के दो छात्र, दोनों की गई जान - Two students died in giridih

Two students of Deoghar died in Giridih.गिरिडीह के वाटरफॉल में हादसा हो गया है. यहां दो छात्र डूब गए हैं. दोनों की मौत हो गई है. मृतक छात्र देवघर के रहने वाले थे.

Two students of Deoghar died due to drowning in Giridih Usri Waterfall
उसरी फॉल में डूबे दो छात्र (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 1:47 PM IST

Updated : May 26, 2024, 1:55 PM IST

जानकारी देते मृतक का दोस्त (ईटीवी भारत)

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में अवस्थित वाटर फॉल में बड़ा हादसा हुआ है. वॉटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. मृतक छात्र देवघर के झोसागुड़ी निवासी राजकुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र पवन गुप्ता, जूनपोखर निवासी मौली प्रसाद वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वर्मा थे.

घटना को लेकर बताया गया कि रविवार को देवघर के झोसागड़ी स्थित कोचिंग संस्थान मिंडवेरा क्लासेज में पढ़ने वाले 9 छात्र उसरी फॉल आए थे. यहीं नहाने के क्रम में पवन और दीपक गहरे पानी की तरफ चले गए. जिस वजह से दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे.

घटना की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को मिली. थाना प्रभारी ने तुरंत ही महतोडीह पिकेट से अवर निरीक्षक संजय कुमार को मौके पर भेजा. संजय ने स्थानीय लोगों से मदद ली और आधा घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों के शव को निकाला जा सका. अवर निरीक्षक संजय ने कहा कि दोनों की मौत डूबने से हुई है.

पुलिस ने दोनों के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना की सूचना मृतक के परिजनों क़ो दी गई. सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इधर लोगों का कहना है कि वाटर फॉल में हर वर्ष इस तरह का हादसा होता रहता है. पिछली दफा भी धनबाद के एक छात्र की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने

साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, 100 फीट की ऊंचाई से खदान के पानी में लगाई थी छलांग

रांची में 14 घंटे बाद डैम से निकाला गया दो भाइयों का शव, नहाने के क्रम डूबने से हुई थी मौत

जानकारी देते मृतक का दोस्त (ईटीवी भारत)

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में अवस्थित वाटर फॉल में बड़ा हादसा हुआ है. वॉटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. मृतक छात्र देवघर के झोसागुड़ी निवासी राजकुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र पवन गुप्ता, जूनपोखर निवासी मौली प्रसाद वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वर्मा थे.

घटना को लेकर बताया गया कि रविवार को देवघर के झोसागड़ी स्थित कोचिंग संस्थान मिंडवेरा क्लासेज में पढ़ने वाले 9 छात्र उसरी फॉल आए थे. यहीं नहाने के क्रम में पवन और दीपक गहरे पानी की तरफ चले गए. जिस वजह से दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे.

घटना की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को मिली. थाना प्रभारी ने तुरंत ही महतोडीह पिकेट से अवर निरीक्षक संजय कुमार को मौके पर भेजा. संजय ने स्थानीय लोगों से मदद ली और आधा घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों के शव को निकाला जा सका. अवर निरीक्षक संजय ने कहा कि दोनों की मौत डूबने से हुई है.

पुलिस ने दोनों के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना की सूचना मृतक के परिजनों क़ो दी गई. सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इधर लोगों का कहना है कि वाटर फॉल में हर वर्ष इस तरह का हादसा होता रहता है. पिछली दफा भी धनबाद के एक छात्र की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने

साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, 100 फीट की ऊंचाई से खदान के पानी में लगाई थी छलांग

रांची में 14 घंटे बाद डैम से निकाला गया दो भाइयों का शव, नहाने के क्रम डूबने से हुई थी मौत

Last Updated : May 26, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.