ETV Bharat / state

गुमला में सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बाइक बोलेरो से जा टकराई, इंटर के दो छात्रों की मौत - गुमला में सड़क दुर्घटना

Road accident in Gumla. गुमला में रफ्तार का कहर दिखा है. सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की जान चली गई है. दोनों छात्र इंटर की परीक्षा देकर बाइक से सैर-सपाटे पर निकले थे. इसी दौरान उनकी बाइक एक बोलेरो से जा टकराई.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-March-2024/jhc-01-raftar-kahar-gum-10058_01032024192801_0103f_1709301481_1089.jpeg
Road Accident In Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 9:41 PM IST

गुमलाः जिले में सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र इंटर के परीक्षार्थी थे. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दोनों युवक काफी तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पालकोट रोड के बेहराटोली के पास एक बोलेरो से जा टकराई. जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों को पहचान शास्त्री नगर अंकित उरांव और प्रियांशु उरांव (17) के रूप में की गई है.

एक छात्र की मौके पर ही मौत, दूसरे ने रांची ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रियांशु उरांव हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. लोगों ने घायल को उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया था. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रियांशु ने भी दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक के शरीर में लोहे का रॉड घुस गया था.

इंटर की परीक्षा देने के बाद दोनों छात्र बाइक से घूमने के लिए निकले थे

जानकारी के अनुसार दोनों युवक इंटर की परीक्षा देने के बाद अपनी बाइक से घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान पालकोट रोड पर उनकी बाइक बोलेरे से जा टकराई.वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

मजदूर संघ के नेता ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूर संघ सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान और नगर अध्यक्ष मो जाबेद आलम सदर अस्पताल गुमला पहुंचे और दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से मृतकों के परिजों को मुआवाजा देने की मांग की है.

गुमला में लगातार हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं

गौरतलब हो कि गुमला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का भी लोगों में असर नहीं दिख रहा है. लोग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. कुछ दिन पूर्व भी सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत हो गई थी. ज्यादातर मामलों में किशोर और युवा ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

गुमला में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, पिकअप वैन और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

Gumla News: बाइक और ऑटो की टक्कर, हादसे में तीन की मौत, कई जख्मी

Accident In Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल

गुमलाः जिले में सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र इंटर के परीक्षार्थी थे. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दोनों युवक काफी तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पालकोट रोड के बेहराटोली के पास एक बोलेरो से जा टकराई. जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों को पहचान शास्त्री नगर अंकित उरांव और प्रियांशु उरांव (17) के रूप में की गई है.

एक छात्र की मौके पर ही मौत, दूसरे ने रांची ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रियांशु उरांव हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. लोगों ने घायल को उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया था. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रियांशु ने भी दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक के शरीर में लोहे का रॉड घुस गया था.

इंटर की परीक्षा देने के बाद दोनों छात्र बाइक से घूमने के लिए निकले थे

जानकारी के अनुसार दोनों युवक इंटर की परीक्षा देने के बाद अपनी बाइक से घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान पालकोट रोड पर उनकी बाइक बोलेरे से जा टकराई.वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

मजदूर संघ के नेता ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूर संघ सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान और नगर अध्यक्ष मो जाबेद आलम सदर अस्पताल गुमला पहुंचे और दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से मृतकों के परिजों को मुआवाजा देने की मांग की है.

गुमला में लगातार हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं

गौरतलब हो कि गुमला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का भी लोगों में असर नहीं दिख रहा है. लोग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. कुछ दिन पूर्व भी सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत हो गई थी. ज्यादातर मामलों में किशोर और युवा ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

गुमला में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, पिकअप वैन और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

Gumla News: बाइक और ऑटो की टक्कर, हादसे में तीन की मौत, कई जख्मी

Accident In Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.