ETV Bharat / state

बिहार में गजब हो गया! सहरसा में BDO की गाड़ी के आगे बिहार तो पीछे UP का नंबर - Number Plate Of Two States

Number Plate Of Two States: बिहार सरकार की महिला अधिकारी की गाड़ी में दो राज्यों का नंबर प्लेट लगा है. जानें अजब गजब मामला.

बीडीओ की गाड़ी में दो-दो राज्यों का नंबर
बीडीओ की गाड़ी में दो-दो राज्यों का नंबर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Oct 4, 2024, 9:41 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. परिवहन विभाग के नियम के अनुसार किसी भी गाड़ी पर उस स्टेट का नंबर प्लेट होता है. उसपर राज्य से संबंधित रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होता है. लेकिन बिहार के सहरसा में एक गाड़ी पर दो राज्य का नंबर प्लेट लगा हुआ है. हैरानी की बात है कि यह गाड़ी बिहार सरकार के महिला अधिकारी की है.

सहरसा बीडीओ की गाड़ी, दो राज्यों का नंबर प्लेट : दरअसल, मामला सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड से जुड़ा हुआ है. यह बीडीओ नेहा कुमारी की पर्सनल कार है. वाहन के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 डीटी 8204 और उसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड लगा है. लेकिन गाड़ी के पीछे यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 सीजे 7708 लगा हुआ है.

बीडीओ की गाड़ी के आगे बिहार का नंबर
बीडीओ की गाड़ी के आगे बिहार का नंबर (ETV Bharat)

'आगे बिहार तो पीछे यूपी का नंबर?' : एक ही वाहन पर दो अलग-अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में सौर बाजार की बीडीओ नेहा कुमारी ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले यूपी का नंबर प्लेट था लेकिन बाद में इसे बिहार का रजिस्ट्रेशन कराया गया. कार्यालय आने की जल्दी थी इसलिए डीटीओ कार्यालय में पीछे का नंबर प्लेट नहीं खुल पाया.

बीडीओ की गाड़ी के पीछे यूपी का नंबर
बीडीओ की गाड़ी के पीछे यूपी का नंबर (ETV Bharat)

"सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है. पहले यूपी का नंबर था जिसे बिहार का कराए हैं. डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नहीं खुला और जल्दबाजी में कार्यालय आना पड़ा. इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बना कर वायरल कर दिया है." - नेहा कुमारी, बीडीओ, सौर बाजार

सहरसा डीटीओ से ली नंबर प्लेटः बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर ली थी, लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय से ली हूं. नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खोलवा कर आने को कहा था. बता दें कि बीडीओ इस वाहन से अपने आवास से कार्यालय आती-जाती हैं. क्षेत्र में जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करती हैं.

यह भी पढ़ेंः घर में खड़ी थी कार और मालिक के मोबाइल पर आया ओवर स्पीड का चालान...जांच के बाद पुलिस के उड़े होश

यह भी पढ़ें : 34 साल पहले ली थी 20 रुपये की रिश्वत, अब होगी सिपाही की गिरफ्तारी, सहरसा कोर्ट ने दिया आदेश - Saharsa Court

यह भी पढ़ें : 'हेलो बाबू.. फाइव स्टार होटल के स्विमिंग पूल में हूं', सड़क पर गंदा पानी और उसमें लेटा गोलू, जानें पूरा मामला - saharsa funny video

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. परिवहन विभाग के नियम के अनुसार किसी भी गाड़ी पर उस स्टेट का नंबर प्लेट होता है. उसपर राज्य से संबंधित रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होता है. लेकिन बिहार के सहरसा में एक गाड़ी पर दो राज्य का नंबर प्लेट लगा हुआ है. हैरानी की बात है कि यह गाड़ी बिहार सरकार के महिला अधिकारी की है.

सहरसा बीडीओ की गाड़ी, दो राज्यों का नंबर प्लेट : दरअसल, मामला सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड से जुड़ा हुआ है. यह बीडीओ नेहा कुमारी की पर्सनल कार है. वाहन के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 डीटी 8204 और उसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड लगा है. लेकिन गाड़ी के पीछे यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 सीजे 7708 लगा हुआ है.

बीडीओ की गाड़ी के आगे बिहार का नंबर
बीडीओ की गाड़ी के आगे बिहार का नंबर (ETV Bharat)

'आगे बिहार तो पीछे यूपी का नंबर?' : एक ही वाहन पर दो अलग-अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में सौर बाजार की बीडीओ नेहा कुमारी ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले यूपी का नंबर प्लेट था लेकिन बाद में इसे बिहार का रजिस्ट्रेशन कराया गया. कार्यालय आने की जल्दी थी इसलिए डीटीओ कार्यालय में पीछे का नंबर प्लेट नहीं खुल पाया.

बीडीओ की गाड़ी के पीछे यूपी का नंबर
बीडीओ की गाड़ी के पीछे यूपी का नंबर (ETV Bharat)

"सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है. पहले यूपी का नंबर था जिसे बिहार का कराए हैं. डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नहीं खुला और जल्दबाजी में कार्यालय आना पड़ा. इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बना कर वायरल कर दिया है." - नेहा कुमारी, बीडीओ, सौर बाजार

सहरसा डीटीओ से ली नंबर प्लेटः बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर ली थी, लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय से ली हूं. नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खोलवा कर आने को कहा था. बता दें कि बीडीओ इस वाहन से अपने आवास से कार्यालय आती-जाती हैं. क्षेत्र में जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करती हैं.

यह भी पढ़ेंः घर में खड़ी थी कार और मालिक के मोबाइल पर आया ओवर स्पीड का चालान...जांच के बाद पुलिस के उड़े होश

यह भी पढ़ें : 34 साल पहले ली थी 20 रुपये की रिश्वत, अब होगी सिपाही की गिरफ्तारी, सहरसा कोर्ट ने दिया आदेश - Saharsa Court

यह भी पढ़ें : 'हेलो बाबू.. फाइव स्टार होटल के स्विमिंग पूल में हूं', सड़क पर गंदा पानी और उसमें लेटा गोलू, जानें पूरा मामला - saharsa funny video

Last Updated : Oct 4, 2024, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.