नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मॉल के आसपास आम तौर पर महिलाओं के साथ स्नैचिग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश को पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और बाइक बरामद हुआ है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आईपीएस स्टेट निवासी मोहम्मद दानिश और मीरा रोड निवासी मोहम्मद इदरीश के तौर पर हुई है.डीसीपी ने बताया की 28 अप्रैल को रेखा नाम की महिला v3s मॉल के बाहर निर्माण विहार बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था,सामने आने पर वह उसे पहचान सकती है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.
एसीपी प्रीत विहार के नेतृत्व में एसआई शिवम शर्मा, एचसी राम सिंह, एचसी परमवीर और सीटी रोहित की टीम गठित की गई. टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की पहचान कर ली.गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद दानिश और मोहम्मद इदरीश को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और छिना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के आनंद विहार इलाके से कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, पेशे से निकला ऑटो ड्राइवर
आरोपियों ने बताया कि दोनों गैंग बनाकर इलाके में वारदात का अंजाम देते हैं. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर को दबोचा, यूपी के नंबर वाली गाड़ी का करता था इस्तेमाल