मुजफ्फरनगर : जिले के थाना फुगाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना बताए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
पूरा मामला थाना फुगाना के एक गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, दो सगी बहनों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दोनों युवतियों के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि 17 से 18 जनवरी की रात को दोनों बहनों के बीच नए मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद ही दोनों की मौत हो गई और मौत की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई. उन दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. पुलिस भी गांव में जाकर परिजनों एवं आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है, जिससे की पूरा मामला सामने आ सके.
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू की गई है. इन दोनों सगी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस को बिना बताए परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस द्वारा गांव में पहुंचकर जांच शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़ें : हत्या के छह और डकैती के पांच केस, फिर होटल मालिक दी धमकी, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर - GANGSTER D K RAO