जमुई: बिहार के जमुई में बड़ा हादसा हुआ है. खैरा प्रखंड के डुमरकोला गांव में बुधवार की रात तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. बच्चियों की पहचान डूमरकोला निवासी बाबूलाल रजक की 9 वर्षीय पुत्री सुगंधा कुमारी और 7 वर्षीय रोशनी कुमारी के रूप में की गई है. मृतक बच्ची के पिता बाबूलाल रजक ने बताया कि उसकी दोनों बेटी बुधवार को शौच करने के लिए गांव स्थित जोरलाही आहर की ओर गई थी.
एक घर से उठी दो मासूमों की अर्थी: परिजनों ने बताया कि देर शाम तक दोनों बच्ची घर नहीं पहुंची तो 8:00 बजे के करीब सभी बच्ची को खोजने लगे. जिसके बाद पता चला कि दोनों की आहर में डूबने से मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक साथ एक ही परिवार की दो बच्चियों की अर्थी उठने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अब तक गई तीन बच्चों का जान: बता दें कि बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी और तालाबों में पानी भर गया है. जिस कारण एक दिन में डूबने से तीन बच्चे की मौत हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि "जब दोनों शौच करने गई हो तो हो सकता है कि उसका पैर फिसल गया और दोनों की आहर में डूबने से मौत हो गई." इधर घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत होने की जानकारी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है."-दुर्गेश दीपक, थानाध्यक्ष
पढ़ें-Jamui News : चचेरे-भाई-बहन की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम