छपरा: बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां थाने के मालाखने से शराब गायब होना पुलिस पधाधिकारियों को काफी महंगा पड़ गया. सारण एसपी ने मामले में शामिल दोनों पदाधिकारियों को दोषी पाने पर निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
इसुआपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मालखाने से अंग्रेजी शराब गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला द्वारा जांच के बाद दो थाना अध्यक्ष सहित तीन पर कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी समुचित कार्रवाई की जा रही है.
जब्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी: उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इसुआपुर थाना के मालखाने में जब्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी हुई है. जिसकी जांच मशरक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया में सही पाया एवं प्रतिवेदित किया कि मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है.
इन्हें किया गया निलंबित: इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु.अ.नि. टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जब्ती सूची बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया. बता दें कि शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार रमेश राय को भी निलंबित किया गया है.
"थाना प्रभारी टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन के लिए 3 नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया है. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है." - गौरव मंगला, सारण एसपी
इसे भी पढ़े- सारण में 8 पुलिसकर्मी को भेजा गया जेल, बालू माफियाओं से सांठगांठ का है आरोप - Policemen Aressted In Saran