काशीपुर: शहर के मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में मामूली कहासुनी में दो पल्लेदारों को एक आढ़ती के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया, किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों पिता पुत्र को हिरासत में लिया है.
मामूली कहासुनी में चली गोली: दरअसल, नवीन अनाज मंडी के एक आढ़ती वीरेंद्र के यहां दो पल्लेदारों की किसी बात को लेकर आढ़ती से कहासुनी हो गई. पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के मुताबिक इसी कहासुनी के बीच आढ़ती के पुत्र ने ग्राम सरबरखेड़ा के रहने वाले दोनों पल्लेदारों नजाकत और नसीम निवासी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गोली लगने से लहुलूहान हो चुके थे. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
गोली लगने से दो पल्लेदार घायल: मामले में कुंडा थाना पुलिस ने दोनों पिता पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है. गोली नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं. वहीं इस गोलीकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां काफी हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया.
पढ़ें-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हथियार सप्लायर के पैर में लगी गोली, कई शहरों में मुकदमे हैं दर्ज