नवादा: बिहार के नवादा में वज्रपात से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को हुई बारिश के बाद वज्रपात की घटना हुई, जिसमें जिले के पकरीबरावां और रोह थाना क्षेत्र में एक महिला समेत दो लोग की जान चली गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वज्रपात में किसान की मौत: पहली घटना जिले के पकरीबरवां थाना क्षेत्र के बरेवा बीघा गांव में हुई. जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय भगवती यादव के बेटे राजेश यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव बधार की ओर जानवर लेकर जा रहा था, तभी बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के पास छुप गया. अचानक पेड़ के पास वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया. घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
महिला पर टूटा आसमानी कहर: वहीं, दूसरी घटना के जिले के रोह थाना क्षेत्र के महाकार गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान महाकार गांव निवासी सुदामा यादव की पत्नी लीला देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी बारिश होने लगी. इसी दौरान अचानक खेत में वज्रपात हुआ और महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में जानलेवा बारिश, बिजली गिरने से 24 घंटे में 27 लोगों की मौत - Bihar Weather Alert
बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट, सावधान रहें वरना जान तक जा सकती है - Bihar Weather Alert
बिहार के 6 जिलों में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, CM नीतीश जताई शोक संवेदना - Lightning in Bihar