ETV Bharat / state

जहानाबाद में धनतेरस पर दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा और बाइक की टक्कर में दो की मौत

जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हाइवा के रौंदने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.

Jehanabad Road Accident
जहानाबाद में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 1:23 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है. जिससे घटनास्थल पर ही एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना गया-पटना एनएच 83 बत्तीस भंवरिया पुल के पास की है. देवेंद्र शर्मा और अशोक शर्मा बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइव ने दोनों को रौंद दिया.

हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा: इस हादसे में किनारी गांव निवासी अशोक शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पूर्व पंचायत सेवक कसाव गांव निवासी देवेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

तेज रफ्तार ने ली दो की जान: पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के परिवार का कहना है कि हाइवा का ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. शहर में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है, इसका मुख्य कारण है कि कई वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं.

"बाइक और हाइवा में जोरदार टक्कर हुई, जिसके कारण बाइक सवार हाइवा के नीचे आ गया. आसपास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को हाइवा के नीचे से बाहर निकाला गया. हालांकि एक की घटनास्थल पर और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ है."-मृतक के परिजन

हाइवा चालक गिरफ्तार: नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया हाइवा और बाइक में टक्कर हुई है. जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. आगे अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

"हाइवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हाइवा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- दिवाकर विश्वकर्मा, नगर थाना अध्यक्ष

पढ़ें-जहानाबाद में विदेशी पर्यटकों से भरी बस गड्ढे में पलटी, हादसे में 8 यात्री घायल

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है. जिससे घटनास्थल पर ही एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना गया-पटना एनएच 83 बत्तीस भंवरिया पुल के पास की है. देवेंद्र शर्मा और अशोक शर्मा बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइव ने दोनों को रौंद दिया.

हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा: इस हादसे में किनारी गांव निवासी अशोक शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पूर्व पंचायत सेवक कसाव गांव निवासी देवेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

तेज रफ्तार ने ली दो की जान: पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के परिवार का कहना है कि हाइवा का ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. शहर में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है, इसका मुख्य कारण है कि कई वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं.

"बाइक और हाइवा में जोरदार टक्कर हुई, जिसके कारण बाइक सवार हाइवा के नीचे आ गया. आसपास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को हाइवा के नीचे से बाहर निकाला गया. हालांकि एक की घटनास्थल पर और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ है."-मृतक के परिजन

हाइवा चालक गिरफ्तार: नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया हाइवा और बाइक में टक्कर हुई है. जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. आगे अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

"हाइवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हाइवा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- दिवाकर विश्वकर्मा, नगर थाना अध्यक्ष

पढ़ें-जहानाबाद में विदेशी पर्यटकों से भरी बस गड्ढे में पलटी, हादसे में 8 यात्री घायल

Last Updated : Oct 29, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.