रांची: राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिसंबर के बाद जनवरी में भी ठंड का कहर जारी है. इसी क्रम में रांची में ठंड की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों के शव रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से बरामद हुए हैं. जिसमें एक शख्स का शव मधुकम के मुर्गा मैदान और दूसरे का शव पहाड़ी मैदान के पास मिला है.
लोगों ने सामाजिक संगठन और पुलिस को दी सूचनाः दोनों व्यक्तियों की मौत के बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और राष्ट्रीय युवा संगठन ने लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि मृतकों में एक शख्स की पहचान हो गई है. वह मधुकम इलाके का रहने वाला था. वहीं दूसरे शख्स के शव की पहचान नहीं हुई है.
ठंड में खुले आसमान के नीचे सोते थे दोनों शख्सः वहीं मामले में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ठंड में भी दोनों शख्स रात के वक्त बाहर ही सोते थे. इस कारण दोनों की ठंड से मौत हो गई है. पहाड़ी मंदिर के पास जिसकी मौत हुई है वह एक भिक्षाटन करता था. सोमवार की देर शाम खुले आसमान के नीचे सोने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए संगठन को सौंपाः हालांकि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए संगठन के लोगों के हवाले कर दिया है. दोनों शवों का अंतिम संस्कार करवाने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन की तरफ से भेजे गए शव वाहन से मृतकों के शव को मुक्ति धाम पहुंचाया गया. जहां विधि-विधान के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अभाव में रैन बसेरा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं गरीबः गौरतलब है कि ठंड की वजह से राजधानी रांची में पहले भी मौत हो चुकी है. नगर निगम की तरफ से जगह-जगह रैन बसेरा भी बनाए गए हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में गरीब लोग रैन बसेरा तक नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं नगर निगम के तरफ से देर रात अभियान भी चलाया जाता है और सड़क किनारे जो भी लोग रात बिताते दिखते हैं उन्हें रैन बसेरा तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद रांची में ठंड की वजह से लोगों की मौत हो रही है.
ये भी पढ़ें-
रांची में एक बुजुर्ग की मौत, लोगों ने ठंड से मौत की आशंका जताई
खादगढ़ा बस स्टैंड में मिला ड्राइवर का शव, ठंड से मौत की आशंका
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में युवक का मिला शव, ठंड से मौत की आशंका