ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, अंगीठी जलाकर सो रहे 2 लोगों की दम घुटने से मौत, कंपनी पर उठे सवाल - TWO PEOPLE DIE OF SUFFOCATION

फरीदाबाद में निजी कंपनी में दो लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Two people die of suffocation in Faridabad
Two people die of suffocation in Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:09 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. निजी कंपनी में अंगीठी जलाकर सो रहे गार्ड और एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कंपनी में वेंटिलेशन नहीं है. जिसके चलते दोनों का दम घुटने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.

दम घुटने से मौत की आशंका: मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-25 स्थित पांचाल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है, जहां बीती रात गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो रहा था. उसके साथ एक मजदूर भी था. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. बता दें कि मृतकों की पहचान में गार्ड संजय और कंपनी में काम करने वाले मजदूर राजेंद्र के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया और दोनों की सोते हुए ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि असल वजह क्या थी.

Two people die of suffocation in Faridabad (Etv Bharat)

परिजनों ने कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप: वहीं, मृतकों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि कंपनी में वेंटिलेशन के लिए गार्ड रूम में कोई भी डोर नहीं था. जिसके चलते दोनों की अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मृतक संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उसका पति घर से बीते कल शाम को ड्यूटी के लिए 7 बजे निकला था और 8 बजे एक मनोज नाम के कंपनी के किसी अधिकारी का फोन आया.

मनोज ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है. ड्यूटी आने का समय ओवर हो रहा है. तब उसने कहा कि उनके पति 7 बजे ही घर से निकल आए हैं. मौसम खराब है रास्ता खराब होने की वजह से कुछ देरी हो गई होगी. लेकिन सुबह उसी का फोन आया कि आपके पति की मौत हो चुकी है. मौत की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो कंपनी में उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कार के इंजन में घुसे "नागराज", खोलने पड़े कार के पार्ट्स, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने

ये भी पढ़ें: शौचालय के लिए गड्ढा खोद रहे थे मजदूर, तीन मजदूर मिट्टी में दबे, एक की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. निजी कंपनी में अंगीठी जलाकर सो रहे गार्ड और एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कंपनी में वेंटिलेशन नहीं है. जिसके चलते दोनों का दम घुटने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.

दम घुटने से मौत की आशंका: मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-25 स्थित पांचाल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है, जहां बीती रात गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो रहा था. उसके साथ एक मजदूर भी था. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. बता दें कि मृतकों की पहचान में गार्ड संजय और कंपनी में काम करने वाले मजदूर राजेंद्र के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया और दोनों की सोते हुए ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि असल वजह क्या थी.

Two people die of suffocation in Faridabad (Etv Bharat)

परिजनों ने कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप: वहीं, मृतकों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि कंपनी में वेंटिलेशन के लिए गार्ड रूम में कोई भी डोर नहीं था. जिसके चलते दोनों की अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मृतक संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उसका पति घर से बीते कल शाम को ड्यूटी के लिए 7 बजे निकला था और 8 बजे एक मनोज नाम के कंपनी के किसी अधिकारी का फोन आया.

मनोज ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है. ड्यूटी आने का समय ओवर हो रहा है. तब उसने कहा कि उनके पति 7 बजे ही घर से निकल आए हैं. मौसम खराब है रास्ता खराब होने की वजह से कुछ देरी हो गई होगी. लेकिन सुबह उसी का फोन आया कि आपके पति की मौत हो चुकी है. मौत की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो कंपनी में उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कार के इंजन में घुसे "नागराज", खोलने पड़े कार के पार्ट्स, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने

ये भी पढ़ें: शौचालय के लिए गड्ढा खोद रहे थे मजदूर, तीन मजदूर मिट्टी में दबे, एक की मौत

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.