ऋषिकेश: इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पेट्रोल पंप पर दो पक्षों के बीच हंगामा हो गया. आरोप है कि श्रीनगर जा रही एक प्राइवेट बस ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार चालक ने बस के ड्राइवर की पिटाई कर दी. इसके बाद बस में बैठे यात्री भी ड्राइवर के सपोर्ट में उतर आये. सभी यात्री कार चालक के खिलाफ खड़े हो गए. आरोप है कि इस दौरान कार चालक ने अपनी महिला साथी को कार से तमंचा निकालने की बात कहकर लोगों को डराया. फिलहाल दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक प्राइवेट बस इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर बाहर निकल रही थी. तभी हरियाणा नंबर की एक कार बस के सामने आ गई. बस ने कार को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक ने विरोध करते हुए बस के ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बस में सवार यात्री ड्राइवर की सपोर्ट में खड़े हो गए. सभी ने मार पिटाई का विरोध करते हुए कर चालक को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी. हंगामा हुआ तो कार चालक ने अपनी महिला साथी को कार में रखा तमंचा निकालने की बात कही. कार चालक यात्रियों को डराने का प्रयास करता नजर आया.
इसके बाद बस के यात्री आग बबूला हो गए. दोनों पक्षों के विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. दोनों पक्षों ने अपने अपनी मारपीट के मामले में मेडिकल करा लिया है. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहरीर पुलिस को देने की बात कह रहे हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलेगी उसके तहत कार्यवाही की जाएगी.