देहरादूनः मसूरी में पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दो चौकी प्रभारी मयूर विहार और बालावाला को निलंबित कर दिया है. घटना में आरोपी ने मालदेवता चौकी प्रभारी (एसआई) मिथुन कुमार को गोली मारी थी. घायल एसआई का दून अस्पताल में इलाज जारी है.
ये है मामलाः 13 जनवरी को थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत बड़ासी पुल के नीचे बेहोशी की हालत में एक महिला मिली थी. डॉक्टरों द्वारा जांच में महिला से सिर में गोली लगी पाया गया. जांच के दौरान सामने आई महिला की बहन के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ महिला के पति की खोजबीन की गई. कार्रवाई के दौरान पता चला कि महिला का पति मसूरी के होटल में छिपा है. इस पर देहरादून एसएसपी द्वारा मयूर विहार प्रभारी चौकी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, बालावाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील नेगी और मालदेवता चौकी प्रभारी मिथुन कुमार को तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
इस दौरान मालदेवता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मिथुन कुमार मसूरी स्थित होटल में पहुंच गए. जबकि उपनिरीक्षक जयवीर सिंह और उपनिरीक्षक सुनील नेगी मौके पर नहीं पहुंचे. इस दौरान एसआई मिथुन कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश एसआई पर फायर करके भाग खड़ा हुआ. घटना में एसआई मिथुन के पेट में गोली लगी. हालांकि, अगले दिन सुबह चेकिंग के दौरान बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः हार्डकोर क्रिमिनल है मसूरी का 'गोलीबाज', पहले की पिता की हत्या, अब पत्नी पर थी नजर, ऐसे बिगड़ा खेल
वहीं सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को घायल पुलिसकर्मी का बेहतर इलाज और आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने घटना के दौरान ड्यूटी और दबिश में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार और उपनिरीक्षक सुनील नेगी, चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.