पलामू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू सीट से दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. पलामू लोकसभा सीट से शुक्रवार को दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इस तरह दो दिनों में अब तक कुल छह नामांकन पत्र बिक चुके हैं. शुक्रवार को सीपीआई के अभय भुइयां और लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा.
गुरुवार को पलामू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, राजद की ममता भुइयां, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वृंदा राम और भागीदारी पी के सत्येन्द्र कुमार पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा था.
पलामू डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में बैठे रहे और प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. गुरुवार को चुनाव की अधिसूचना जारी होते के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन प्रक्रिया को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. दरअसल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी. 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
13 मई को होना है मतदान
पलामू लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है. नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. समाहरणालय परिसर में 6 दंडाधिकारियों के साथ सबसे अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. नामांकन स्थल पर 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशियों के केवल तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अधिसूचना जारी होते ही खूंटी सहित झारखंड की 4 सीटों पर शुरू होगा नामांकन - Lok Sabha election 2024