ETV Bharat / state

सुकमा में IED लगाने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार, गोरगुंडा और पोलमपल्ली के रास्ते में लगाया था बम - TWO NAXALITES ARRESTED IN SUKMA

पकड़े गए नक्सलियों ने 28 दिसंबर को फोर्स को निशाना बनाने के लिए बम फिट किया था.

Two Naxalites arrested in sukma
गोरगुंडा और पोलमपल्ली में लगाया था बम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 22 hours ago

Updated : 22 hours ago

सुकमा: सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश सुकमा में बेनकाब हुई है. पुलिस ने बम लगाने वाले दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों माओवादियों ने 28 दिसंबर को बम प्लांट किया था. 15 किलो के दो बमों को नक्सलियों ने गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच लगाया था. पुलिस को बम लगाए जाने की खबर मिल चुकी थी. पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.

बम प्लांट करने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार: पुलिस ने जिन दो माओादियों को आज गिरफतार किया है उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों माओवादियों ने पुलिस की पूछताछ में बम प्लांट किए जाने का आरोप स्वीकार किया है. दोनों ने पुलिस के सामने ये कबूल किया कि बम को जगरगुंडा मार्ग पर लगाया था. नक्सलियों की साजिश थी कि जब जवान वहां से गुजरें तो उसमें विस्फोट कर दिया जाए. बमों को निष्क्रिय किए जाने के बाद से ही पुलिस बम लगाने वालों की तलाश कर रही थी.

गोरगुंडा और पोलमपल्ली में लगाया था बम (ETV Bharat)

28 दिसंबर को सुकमा के पोलमपल्ली थाना इलाके के गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. जवानों को पता चला कि नक्सलियों ने रास्ते में बम लगा रखा है. फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर दोरनापाल और जरगुंडा के रास्ते में पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया. जिन दो लोगों ने बम को लगाया था उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है - किरण चव्हाण, सुकमा एसपी

नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद: पकड़े गए नक्सलियों के नाम 20 साल के माड़वी लक्का और 24 सालके माड़वी हांदा है. दोनों लंबे वक्त से माओवादियों के लिए काम करते आ रहे हैं. माड़वी लक्का नक्सलियों के उपमपल्ली पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य है. वहीं माड़वी हांदा दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर पदस्थ है.

बीजापुर IED ब्लास्ट: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे छत्तीसगढ़ DGP और CRPF के डीजी
बीजापुर में DRG के 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद, नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया
बीजापुर में नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग, 20 KG का IED मिला

सुकमा: सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश सुकमा में बेनकाब हुई है. पुलिस ने बम लगाने वाले दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों माओवादियों ने 28 दिसंबर को बम प्लांट किया था. 15 किलो के दो बमों को नक्सलियों ने गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच लगाया था. पुलिस को बम लगाए जाने की खबर मिल चुकी थी. पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.

बम प्लांट करने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार: पुलिस ने जिन दो माओादियों को आज गिरफतार किया है उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों माओवादियों ने पुलिस की पूछताछ में बम प्लांट किए जाने का आरोप स्वीकार किया है. दोनों ने पुलिस के सामने ये कबूल किया कि बम को जगरगुंडा मार्ग पर लगाया था. नक्सलियों की साजिश थी कि जब जवान वहां से गुजरें तो उसमें विस्फोट कर दिया जाए. बमों को निष्क्रिय किए जाने के बाद से ही पुलिस बम लगाने वालों की तलाश कर रही थी.

गोरगुंडा और पोलमपल्ली में लगाया था बम (ETV Bharat)

28 दिसंबर को सुकमा के पोलमपल्ली थाना इलाके के गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. जवानों को पता चला कि नक्सलियों ने रास्ते में बम लगा रखा है. फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर दोरनापाल और जरगुंडा के रास्ते में पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया. जिन दो लोगों ने बम को लगाया था उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है - किरण चव्हाण, सुकमा एसपी

नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद: पकड़े गए नक्सलियों के नाम 20 साल के माड़वी लक्का और 24 सालके माड़वी हांदा है. दोनों लंबे वक्त से माओवादियों के लिए काम करते आ रहे हैं. माड़वी लक्का नक्सलियों के उपमपल्ली पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य है. वहीं माड़वी हांदा दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर पदस्थ है.

बीजापुर IED ब्लास्ट: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे छत्तीसगढ़ DGP और CRPF के डीजी
बीजापुर में DRG के 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद, नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया
बीजापुर में नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग, 20 KG का IED मिला
Last Updated : 22 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.