ETV Bharat / state

लंगूर की करंट से हुई मौत तो बंदरियां ने भी दे दी जान, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार - Monkey dies due to electric shock

Two monkeys died in Rohtas: रोहतास में अजीबोगरीब मामला सामने आया है है. बिजली का करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई. नर लंगूर की मौत के सदमे को मादा लंगूर बर्दाश्त नहीं कर सकी और बिजली की तार पर कूद कर जान दे दी. इसके बाद पशु प्रेम देखने को मिला. दोनों बंदर के शव को राम नाम की चादर में लपेट कर हिंदू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में करंट से दो बंदर की मौत
रोहतास में करंट से दो बंदर की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 10:26 PM IST

रोहतास: रोहतास में दो बंदर की मौत चर्चा का विषय बन गई है. इस मौत ने इंसान और जानवरों के बीच अनकहे रिश्ते को भी बखूबी बयां किया है. घटना डालमियानगर के सिधौली रोड की हैं. बताया जाता है कि नर लंगूर की बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो जाती है. वहीं नर की मौत के सदमे को मादा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह भी बिजली के तार पर कूद कर जान दे दी.

करंट लगने से दो लंगूर की मौत: जानकारी के अनुसार, रोहतास के डालमियानगर इलाके में सोमवार को करंट लगने से दो बेजुबानों की मौत हो गई. डालमियानगर के सिधौली रोड में पेड़ पर 3 लंगूर कूदने के क्रम में 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आ गए और नीचे गिर कर तड़पने लगे. वहीं दोनों लंगूरों को तड़पते देख स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने और वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम के आने के पहले दोनों लंगूरों ने दम तोड़ दिया.

"सिधौली रोड में एक पेड़ पर से नर लंगूर उछल कूद करने के दौरान बगल से गुजर रहे 11 हजार के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जमीन पर गिरते ही मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद ही देखा गया कि मादा लंगूर भी 11 हजार के तार पर कूद पड़ी और उसने भी जान दे दी." - प्रमोद महतो, स्थानीय

हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार: लंगूरों की मौत के बाद इंसानों का इंसानियत जगा और उन्हें बंदर का रूप हिंदुओं के पवित्र देवता भगवान बजरंगबली में दिखा. इसके बाद इंसानों ने बंदर को भगवान बजरंगबली का ही रूप मानकर हिंदू विधि-विधान से दफना दिया गया. जिले में दोनों लंगूर की मौत की चर्चा हो रही है.

रोहतास: रोहतास में दो बंदर की मौत चर्चा का विषय बन गई है. इस मौत ने इंसान और जानवरों के बीच अनकहे रिश्ते को भी बखूबी बयां किया है. घटना डालमियानगर के सिधौली रोड की हैं. बताया जाता है कि नर लंगूर की बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो जाती है. वहीं नर की मौत के सदमे को मादा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह भी बिजली के तार पर कूद कर जान दे दी.

करंट लगने से दो लंगूर की मौत: जानकारी के अनुसार, रोहतास के डालमियानगर इलाके में सोमवार को करंट लगने से दो बेजुबानों की मौत हो गई. डालमियानगर के सिधौली रोड में पेड़ पर 3 लंगूर कूदने के क्रम में 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आ गए और नीचे गिर कर तड़पने लगे. वहीं दोनों लंगूरों को तड़पते देख स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने और वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम के आने के पहले दोनों लंगूरों ने दम तोड़ दिया.

"सिधौली रोड में एक पेड़ पर से नर लंगूर उछल कूद करने के दौरान बगल से गुजर रहे 11 हजार के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जमीन पर गिरते ही मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद ही देखा गया कि मादा लंगूर भी 11 हजार के तार पर कूद पड़ी और उसने भी जान दे दी." - प्रमोद महतो, स्थानीय

हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार: लंगूरों की मौत के बाद इंसानों का इंसानियत जगा और उन्हें बंदर का रूप हिंदुओं के पवित्र देवता भगवान बजरंगबली में दिखा. इसके बाद इंसानों ने बंदर को भगवान बजरंगबली का ही रूप मानकर हिंदू विधि-विधान से दफना दिया गया. जिले में दोनों लंगूर की मौत की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें

गया में पशु प्रेम की दिखी अनोखी झलक, बंदर की मौत पर लोगों ने निकाली शवयात्रा

गया में पशु प्रेम की दिखी अनोखी झलक, बंदर की मौत पर लोगों ने निकाली शवयात्रा

Last Updated : Sep 16, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.