जयपुर. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सेंट्रल जेल में सजा काट रहे एक बंदी के पास तलाशी में दो मोबाइल मिले हैं. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले को लेकर लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस और जेल प्रशासन जांच में जुटा है कि बंदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा.
दरअसल, जयपुर की सेंट्रल जेल के प्रहरी रामनारायण वर्मा ने गुरुवार को लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जेल में तलाशी के दौरान सजायाफ्ता बंदी राहुल टीलावत के पास दो मोबाइल मिले हैं. जयपुर के मालपुरा गेट इलाके का रहने वाला राहुल जयपुर की सेंट्रल जेल में एक मामले में सजा काट रहा है. इस मामले की जांच लालकोठी थाने के हेड कांस्टेबल जुगल किशोर को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें अनुसंधान किया जा रहा है. पड़ताल की जा रही है कि बंदी के पास दो मोबाइल कैसे पहुंचे.
पढ़ें. जोधपुर सेंट्रल जेल से जमीन में गाड़े 4 मोबाइल, डेटा केबल और इयरफोन मिले
सीएम को जान से मारने की भी दी गई धमकी : जयपुर की सेंट्रल जेल में बंदी के पास मोबाइल मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बंदियों के पास मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी का कॉल भी जयपुर की सेंट्रल जेल से करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने तीन बंदियों को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर जेल में मोबाइल मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.