ETV Bharat / state

रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद - Raid in Ramgarh Upkara

Raid in Ramgarh Upkara. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी डॉ. विमल कुमार ने पुलिस टीम के साथ रामगढ़ उपकारा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जेल कैदी के पास से दो मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Raid in Ramgarh Upkara
Raid in Ramgarh Upkara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 7:12 AM IST

रामगढ़: जेल से लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्रशासन रेस है. गुरुवार की देर रात रामगढ़ उपकारा में छापेमारी की गई. छापेमारी के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी डॉ. विमल कुमार पुलिस टीम के साथ उपकारा पहुंचें. छापेमारी के दौरान जेल कैदी के पास से दो मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

लगातार मिल रही थी सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीसी और एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई मामलों की जांच में खुफिया विभाग व तकनीकी टीम को यह भी जानकारी मिल रही थी कि जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं के तार जेल से जुड़े हैं. तकनीक का इस्तेमाल कर जेल में बंद कैदी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जिले के व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. जिसके चलते जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच सूचना मिली कि रामगढ़ उपकारा में बंद एक कैदी मोबाइल का उपयोग कर रहा है. जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया.

जेल में मचा हड़कंप

गुरुवार की रात उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ औचक छापेमारी कर दी और जेल की तलाशी लेने लगे. सूत्रों के मुताबिक, टीम को कैदी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे दो मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिसे जब्त कर लिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जेल में हड़कंप मच गया. जेल के किस वार्ड से मोबाइल और नशीले पदार्थ बरामद हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें: Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें: पलामू सेंट्रल जेल में रेड, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई छापेमारी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

रामगढ़: जेल से लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्रशासन रेस है. गुरुवार की देर रात रामगढ़ उपकारा में छापेमारी की गई. छापेमारी के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी डॉ. विमल कुमार पुलिस टीम के साथ उपकारा पहुंचें. छापेमारी के दौरान जेल कैदी के पास से दो मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

लगातार मिल रही थी सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीसी और एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई मामलों की जांच में खुफिया विभाग व तकनीकी टीम को यह भी जानकारी मिल रही थी कि जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं के तार जेल से जुड़े हैं. तकनीक का इस्तेमाल कर जेल में बंद कैदी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जिले के व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. जिसके चलते जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच सूचना मिली कि रामगढ़ उपकारा में बंद एक कैदी मोबाइल का उपयोग कर रहा है. जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया.

जेल में मचा हड़कंप

गुरुवार की रात उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ औचक छापेमारी कर दी और जेल की तलाशी लेने लगे. सूत्रों के मुताबिक, टीम को कैदी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे दो मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिसे जब्त कर लिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जेल में हड़कंप मच गया. जेल के किस वार्ड से मोबाइल और नशीले पदार्थ बरामद हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें: Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें: पलामू सेंट्रल जेल में रेड, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई छापेमारी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.