गोड्डाः झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार में गोड्डा का जलवा रहा. पहली दफा ऐसा हो रहा है कि झारखंड के मंत्रिमंडल में जिले के एक साथ दो मंत्रियों ने शपथ ली. बता दें कि गोड्डा जिले से इंडिया गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों जीत दर्ज कर पहली दफा क्लीन स्वीप किया है. आज जिनको मंत्री बनाया गया है, उनमें गोड्डा के राजद विधायक संजय प्रसाद यादव और महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह शामिल हैं.
संजय प्रसाद यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के कृपा पात्र रहे हैं और वे लगातार विपरीत परिस्थितियों में भी राजद के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े रहे. फिलहाल पार्टी के प्रदेश महासचिव भी हैं. झारखंड में कुल चार सीट राजद को मिले हैं, जहां संथाल से गोड्डा और देवघर की सीट शामिल है.
दीपिका पांडेय सिंह को फिर से कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया गया है. हेमंत सोरेन के जेल से निकलने के बाद लगभग चार माह तक दीपिका पांडेय सिंह ने मंत्री के रूप कार्य किया. बतौर कृषि मंत्री ऋण माफी योजना का लाभ लोगों को दिया और कल्पना सोरेन के साथ मंईयां योजना के प्रचार प्रसार में भी आइकॉन की भूमिका में दिखीं.
ऐसे में दीपिका पांडेय सिंह मंत्री बनना तय भी माना जा रहा था. बड़ी बात कि दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाकर कांग्रेस ने एक साथ अगड़ी, पिछड़ी व महिला तीनों को साधने का प्रयास किया है. क्योंकि दीपिका पांडेय सिंह पुराने कांग्रेस राजनितिक घराने से होने के साथ साथ अगड़ी जाति से आती हैं. उनकी शादी पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह के बेटे से हुई है, ऐसे में ससुराल पक्ष पिछड़े वर्ग से आता है.
इसके आलावा दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोर ग्रुप की मेंबर हैं और सीधे संपर्क में रहने के साथ संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर चुकी हैं. वहीं कई राज्यों की चुनाव प्रभारी के रूप में काम भी कर चुकी हैं.
ऐसे में गोड्डा जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ता अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि पहली दफा गोड्डा को एक साथ दो दो मंत्री मिलने पर उम्मीद है कि राज्य के साथ-साथ क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार तेज होगी.
यह भी पढ़ें:
हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट
Jharkhand Cabinet: हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, देखें कौन होंगे संभावित चेहरे
खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा