नई दिल्ली: दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें दो बदमाश, दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को ही गन पॉइंट पर लूटने पहुंच गए. दरअसल स्पेशल सेल में कार्यरत इंस्पेक्टर विनोद बडोला (Vinod Badola) चाणक्यपुरी इलाके के नेहरू पार्क में इवनिंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान दो बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और लूटने की कोशिश की. इस दौरान इंस्पेक्टर ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं दूसरे को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश ने इंस्पेक्टर बडोला के चेहरे पर वार किया, उनकी नाक से खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गए. वहीं दूसरे बदमाश ने उनके गले की चेन छीन ली. इसके बाद इंस्पेक्टर हिम्मत जुटाकर उठे और पिस्टल हाथ में लेकर बदमाश को दबोच लिया. इसी दौरान मौका पाकर दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया. इंस्पेक्टर ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को हथियार समेत पकड़ लिया. इंस्पेक्टर के फोन पर पीसीआर वैन आई, जिसके बाद दूसरे आरोपी का पीछा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- नोएडा: छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर ठगने वाला वांछित 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
हैरानी वाली बात है कि दिल्ली में अब लोगों की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है. दिल्ली में स्नैचिंग, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई है, जिसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली