ETV Bharat / state

पेशी से लौटते समय पुलिस कस्टडी से फरार हुए 2 बदमाश, पुलिस ने 2 घंटे के भीतर दबोचा - absconding miscreant arrested - ABSCONDING MISCREANT ARRESTED

2 MISCREANTS ABSCONDED IN CHAKSU चाकसू पुलिस की गिरफ्त से दो बदमाश पेशी से लौटते समय चकमा देकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने 2 घंटे में ही धर दबोचा.

absconding miscreant arrested
फरार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Chaksu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 10:43 PM IST

चाकसू (जयपुर) : चाकसू सिविल कोर्ट में गुरुवार को पेशी पर आए गिरफ्तारशुदा 2 बदमाश शिवदासपुरा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए. बदमाशों के कस्टडी से फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद चाकसू व शिवदासपुरा समेत आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई और बदमाशों की तलाश शुरू की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को तिगरिया गांव में एक बाजरे के खेत से दबोच लिया गया.

चाकसू थानाप्रभारी राजूराम बामनिया के मुताबिक शिवदासपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में यूपी के हरदोई निवासी आकाश और सूरज राजपूत को गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के लिए चाकसू लाई थी. कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस वापस लौट रही थी तो चकमा देकर दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाने सहित इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. बदमाशों के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और बदमाशों का पीछा किया. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को एक बाजरे के खेत से पकड़ लिया.

फरार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Chaksu)

इसे भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए आरोपी होटल पर करता था बर्तन साफ - absconding accused arrested

शिवदासपुरा SHO रणजीत सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को चोरी के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को पुलिस चारों मुल्जिमों को कोर्ट में पेश करने आए थे. पेशी के बाद जब मुल्जिमों को लेकर कोर्ट से रवाना हुए तो इस दौरान बीच रास्ते में सड़क पर ब्रेकर के चलते पुलिस गाड़ी का दरवाजा खुल गया. इसका फायदा उठाकर 2 मुल्जिम भाग निकले. उन्हें पकड़ लिया गया है.

चाकसू (जयपुर) : चाकसू सिविल कोर्ट में गुरुवार को पेशी पर आए गिरफ्तारशुदा 2 बदमाश शिवदासपुरा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए. बदमाशों के कस्टडी से फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद चाकसू व शिवदासपुरा समेत आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई और बदमाशों की तलाश शुरू की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को तिगरिया गांव में एक बाजरे के खेत से दबोच लिया गया.

चाकसू थानाप्रभारी राजूराम बामनिया के मुताबिक शिवदासपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में यूपी के हरदोई निवासी आकाश और सूरज राजपूत को गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के लिए चाकसू लाई थी. कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस वापस लौट रही थी तो चकमा देकर दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाने सहित इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. बदमाशों के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और बदमाशों का पीछा किया. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को एक बाजरे के खेत से पकड़ लिया.

फरार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Chaksu)

इसे भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए आरोपी होटल पर करता था बर्तन साफ - absconding accused arrested

शिवदासपुरा SHO रणजीत सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को चोरी के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को पुलिस चारों मुल्जिमों को कोर्ट में पेश करने आए थे. पेशी के बाद जब मुल्जिमों को लेकर कोर्ट से रवाना हुए तो इस दौरान बीच रास्ते में सड़क पर ब्रेकर के चलते पुलिस गाड़ी का दरवाजा खुल गया. इसका फायदा उठाकर 2 मुल्जिम भाग निकले. उन्हें पकड़ लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.