जामताड़ाः पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को जामताड़ा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. चोर गिरोह के दोनों सदस्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार और झारखंड होकर गुजरने वाले इंडियन ऑयल पाइप लाइन से तेल चोरी करने का काम करते थे. गिरफ्तारी की पुष्टि जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने की है.
गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी अरविंद कुमार यादव और पश्चिम बंगाल का रहने वाला शेख नसरुद्दीन शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तेल चोरी करने में प्रयुक्त कई सामग्री भी जब्त की है.
जामताड़ा एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से होकर गुजरने वाले इंडियन ऑयल के पाइप लाइन से तेल की चोरी करते थे. दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी भी दर्ज है.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में तेल की चोरी की घटना हुई थी. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. पुलिस उक्त केस के सिलसिले में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को इन दोनों आरोपियों के बारे में पता चला.
एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नाला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल सीमा पर तेल चोरी करने की नीयत से रेकी कर रहे थे. लेकिन इसकी सूचना नाला थाना पुलिस को मिल गई थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया. जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि दोनों आरोपी काफी शातिर हैं. कुछ ही दिनों पहले दोनों जेल से छूटे हैं और फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों ने हाल ही में देवघर से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन से भी तेल की चोरी की थी.
एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
आईओसी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी, अंतरराष्ट्रीय गैंग के शामिल होने की आशंका
पाइप काट कर तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, छह चोर गिरफ्तार
खूंटी: आईओसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार