अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह मिनी कंटेनर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे कंटेनर आगे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने का कारण उसे अलवर रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे के बाद कंटेनर में भरी हुई भैंसे सड़क पर जा गिरी. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.
धमाके के बाद स्थानीय लोग पहुंचे मौके पर : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेज धमाके के बाद आसपास के रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो केबिन में घायलों को फंसे हुए पाया. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से केबिन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. साथ ही एंबुलेंस की सहायता से घायल को बड़ौदा के अस्पताल में पहुंचाया.
शीतल टोल प्लाजा मेडिकल टीम के रामवीर ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे फोन के जरिए सूचना मिली थी कि बड़ौदा मेव के पास सड़क हादसा घटित हुआ है, जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक मिनी कंटेनर आगे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराया. हादसे के दौरान कंटेनर में चार लोग सवार थे. हादसे में घायल जाहिद पुत्र नसरू निवासी भरतपुर को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
इस दुर्घटना में मुश्किल पुत्र नसरू भरतपुर, रसीदपुर पुत्र हाफिन भरतपुर और राशिद पुत्र अलाउद्दीन सीकर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही, पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाया. बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन लोग इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं. तेज गति के कारण इस तरह के हादसे आए दिन देखने को मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पत्नी को बहन से मिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
इधर, टायर फटने से बस पलटी, 1 दर्जन घायल : अलवर के कठूमर के पास मिनी बस का टायर फटने के बाद बस के पलट जाने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस खेड़ली से कठूमर की ओर जा रही थी. नगर मार्ग पर बस का टायर फट गया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया. बस में सवार एक दर्जन लोग इस घटना में घायल हो गए. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. चालक सतीश पुत्र जगदीश निवासी तसई व गोपाल वाल्मीकि की हालत गंभीर होने पर भरतपुर रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी खेड़ली ने बताया कि बस के पलटने की सूचना लगी थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.