ETV Bharat / state

चर्चित पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - JOURNALIST DILIP SAINI MURDER

journalist Dilip Saini murder case: पुलिस की गोली वांछित अनुराग तिवारी के पैर में लगी, आलोक तिवारी ने असलहा फेक किया सरेंडर.

ETV BHARAT
पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 1:48 PM IST

फतेहपुर: जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सगे भाई अनुराग तिवारी उर्फ अन्नू और आलोक तिवारी उर्फ अक्कू को पुलिस ने बुधवार की सुबह मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनुराग गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अन्नू और अक्कू एक कार से फतेहपुर की ओर आ रहे थे. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मलवा थाना के कैंची मोड़ के पास इंटेलिजेंस विंग और मलवा थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कार सवार पुलिस को देख वापस कार मोड़कर भागने की फिराक में थे. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. जिसमें अनुराग के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-यूपी बन गई अंधेरनगरी

वहीं दूसरे आरोपी आलोक तिवारी उर्फ अक्कू को भी पुलिस ने पकड़ लिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें, कि 30 अक्टूबर की देर रात पत्रकार दिलीप सैनी की उनके भिटौरा रोड पर बिसौली स्थित यार्ड में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी. हमले में पत्रकार के साथी शाहिद को भी बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया था. मृतक पत्रकार की पत्नी मनोरमा की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद सहित छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें दो नवंबर को पुलिस नामजद लेखपाल सुनील राणा, अंकित तिवारी, बबलू पटेल, विपिन शर्मा और चिक्कन उर्फ आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया, कि आलोक और अनुराग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. दो नामजद जोंटी उर्फ अफजल और सुभाष पांडेय अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में चाकू-गोली मारकर पत्रकार की हत्या, बचाने आए भाजपा नेता को भी किया घायल

फतेहपुर: जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सगे भाई अनुराग तिवारी उर्फ अन्नू और आलोक तिवारी उर्फ अक्कू को पुलिस ने बुधवार की सुबह मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनुराग गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अन्नू और अक्कू एक कार से फतेहपुर की ओर आ रहे थे. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मलवा थाना के कैंची मोड़ के पास इंटेलिजेंस विंग और मलवा थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कार सवार पुलिस को देख वापस कार मोड़कर भागने की फिराक में थे. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. जिसमें अनुराग के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-यूपी बन गई अंधेरनगरी

वहीं दूसरे आरोपी आलोक तिवारी उर्फ अक्कू को भी पुलिस ने पकड़ लिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें, कि 30 अक्टूबर की देर रात पत्रकार दिलीप सैनी की उनके भिटौरा रोड पर बिसौली स्थित यार्ड में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी. हमले में पत्रकार के साथी शाहिद को भी बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया था. मृतक पत्रकार की पत्नी मनोरमा की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद सहित छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें दो नवंबर को पुलिस नामजद लेखपाल सुनील राणा, अंकित तिवारी, बबलू पटेल, विपिन शर्मा और चिक्कन उर्फ आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया, कि आलोक और अनुराग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. दो नामजद जोंटी उर्फ अफजल और सुभाष पांडेय अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में चाकू-गोली मारकर पत्रकार की हत्या, बचाने आए भाजपा नेता को भी किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.