ETV Bharat / state

मैं प्यार के लायक नहीं, बदसूरत हूं...मम्मी-पापा आपके लिए भार बनकर रह गई, छात्रा के पास मिले दो लेटर - KANPUR UNIVERSITY

कानपुर विश्वविद्यालय में छात्रा ने किया था आत्महत्या का प्रयास, छात्रा की हालत अब स्थिर, पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 7:38 PM IST

कानपुरः छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आत्महत्या का प्रयास करने वाली बीकॉम की छात्रा के पास से दो लेटर बरामद हुए हैं. एक पत्र माता-पिता को और दूसरा अपने बॉयफ्रेंड के लिए लिखा है. इन पत्रों को देखने से पता चला रहा है कि वह अपनी जिंदगी से निराश थी. छात्रा को न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि बॉयफ्रेंड से भी काफी उम्मीद थी, जो टूट चुकी थी.


मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी
छात्रा ने बॉयफ्रेंड को संबोधित लेटर में लिखा है 'वह खुश है कि तकदीर ने उससे मिलाया, जिस तरह के दोस्त का वह काफी समय से इंतजार कर रही थी. उससे मिलने के बाद यह पता चला कि प्यार क्या होता है? इससे पहले तो वह मौत के इंतजार में जिंदगी काट रही थी. एक रात अचानक से तुम आए और मैं तुम्हें ईश्वर का भेजो दूत मानकर तुम्हारा हाथ थाम लिया. लेकिन तुमने भी मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी ना हूं, पर तुम मेरे लिए सब कुछ हो. तुम्हारे लिए मैं जिंदगी का हर दुख सहने के लिए तैयार हूं. तुम कभी भी अकेले नहीं रहोगे. मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी. भगवान मेरी कोई विश पूरी नहीं करते, फिर भी मैं उनसे यही मांगती हूं कि वह तुम्हें हमेशा खुश रखे. मैं अपनी पूरी कोशिश करने के बाद भी तुम्हारे लायक नहीं बन पाई, इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं. मैं जानती हूं, मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं. लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी'.

सुनसान जगह पर डाल देना जहां मैं शांति से सो सकूं
छात्रा ने दूसरा अपने मम्मी पापा के लिए लिखा है. 'मम्मी-पापा मुझे माफ करना. मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई. मेरे दुनिया में आने से आप लोगों को काफी कष्ट सहने पड़े. ना चाह कर भी आपने मुझे झेला,आईएम सॉरी. मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं, मैं आपका प्यार पाने की बहुत कोशिश की लेकिन आपकी अपेक्षाएं और महात्माकांक्षाएं हमेशा बढ़ती गई. मैं खुद को भी आपकी नजरों में एक बेटी के रूप में देखना चाहती थी, लेकिन आपकी यह हसरत पूरी नहीं हुई. पापा ने तो कभी प्यार नहीं किया. मां आपसे तो उम्मीद थी कि आप मुझे समझेंगी लेकिन सब बेकार. शिक्षकों से भी शिकायत है, जिन्होंने उसे हमेशा लूजर कहा. मेरे मृत शरीर को दूर एक सुनसान जगह पर डाल देना जहां मैं शांति से सो सकूं'.

घटनास्थल से मिले लेटरः एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है. घटना स्थल से विश्वविद्यालय प्रशासन को दो लेटर मिले थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये लेटर पुलिस को दिया है, जिसे जांच में शामिल किया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू में आत्महत्या का प्रयास; पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी छात्रा, मां बोली- कई दिनों से नहीं खा रही थी खाना

कानपुरः छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आत्महत्या का प्रयास करने वाली बीकॉम की छात्रा के पास से दो लेटर बरामद हुए हैं. एक पत्र माता-पिता को और दूसरा अपने बॉयफ्रेंड के लिए लिखा है. इन पत्रों को देखने से पता चला रहा है कि वह अपनी जिंदगी से निराश थी. छात्रा को न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि बॉयफ्रेंड से भी काफी उम्मीद थी, जो टूट चुकी थी.


मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी
छात्रा ने बॉयफ्रेंड को संबोधित लेटर में लिखा है 'वह खुश है कि तकदीर ने उससे मिलाया, जिस तरह के दोस्त का वह काफी समय से इंतजार कर रही थी. उससे मिलने के बाद यह पता चला कि प्यार क्या होता है? इससे पहले तो वह मौत के इंतजार में जिंदगी काट रही थी. एक रात अचानक से तुम आए और मैं तुम्हें ईश्वर का भेजो दूत मानकर तुम्हारा हाथ थाम लिया. लेकिन तुमने भी मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी ना हूं, पर तुम मेरे लिए सब कुछ हो. तुम्हारे लिए मैं जिंदगी का हर दुख सहने के लिए तैयार हूं. तुम कभी भी अकेले नहीं रहोगे. मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी. भगवान मेरी कोई विश पूरी नहीं करते, फिर भी मैं उनसे यही मांगती हूं कि वह तुम्हें हमेशा खुश रखे. मैं अपनी पूरी कोशिश करने के बाद भी तुम्हारे लायक नहीं बन पाई, इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं. मैं जानती हूं, मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं. लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी'.

सुनसान जगह पर डाल देना जहां मैं शांति से सो सकूं
छात्रा ने दूसरा अपने मम्मी पापा के लिए लिखा है. 'मम्मी-पापा मुझे माफ करना. मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई. मेरे दुनिया में आने से आप लोगों को काफी कष्ट सहने पड़े. ना चाह कर भी आपने मुझे झेला,आईएम सॉरी. मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं, मैं आपका प्यार पाने की बहुत कोशिश की लेकिन आपकी अपेक्षाएं और महात्माकांक्षाएं हमेशा बढ़ती गई. मैं खुद को भी आपकी नजरों में एक बेटी के रूप में देखना चाहती थी, लेकिन आपकी यह हसरत पूरी नहीं हुई. पापा ने तो कभी प्यार नहीं किया. मां आपसे तो उम्मीद थी कि आप मुझे समझेंगी लेकिन सब बेकार. शिक्षकों से भी शिकायत है, जिन्होंने उसे हमेशा लूजर कहा. मेरे मृत शरीर को दूर एक सुनसान जगह पर डाल देना जहां मैं शांति से सो सकूं'.

घटनास्थल से मिले लेटरः एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है. घटना स्थल से विश्वविद्यालय प्रशासन को दो लेटर मिले थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये लेटर पुलिस को दिया है, जिसे जांच में शामिल किया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू में आत्महत्या का प्रयास; पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी छात्रा, मां बोली- कई दिनों से नहीं खा रही थी खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.