जयपुर : राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में शनिवार शाम को वाटर हार्वेस्टिंग टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दबकर दो मजदूरों की मौत होने का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार शाम को मजदूर वाटर हार्वेस्टिंग टैंक की खुदाई कर रहे थे. करीब 10 फीट नीचे काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने लगी और दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.
सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कड़ी में मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला. दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार को दोनों शवों का सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
सिविल डिफेंस टीम के उप नियंत्रक अमित कुमार शर्मा के मुताबिक शनिवार शाम को कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट से सूचना प्राप्त हुई थी कि भांकरोटा थाना इलाके में सिरसी रोड पर टैंक की मिट्टी खुदाई के दौरान दो व्यक्ति नीचे दब गए हैं. टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढे़ें : मकान की पट्टी टूटकर गिरने से मां-बेटे की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल - Roof Collapsed
एक मृतक जयमल झुंझुनू का रहने वाला था. वहीं, दूसरा मृतक सीताराम बिहार का रहने वाला था. दोनों भांकरोटा इलाके में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे. जयमल ने मिट्टी खुदाई का ठेका लिया था और दोनों मिलकर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कुआं खोदने का काम कर रहे थे.