मुजफ्फरनगर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सीवर लाइन में सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एटूजेड कूड़ा प्लांट के पास स्थित सीवर लाइन पर काम कर रहे दो मजदूर गड्ढे में फंस गए. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें, कि शहर के खालापार निवासी हाजी शमीम उम्र 62 वर्ष और गहराबाग निवासी वाजिद उम्र 27 वर्ष सोमवार शाम को सीवर की सफाई के लिए गए थे. इसके बाद दोनों सीवर में उतर गए लेकिन, सफाई के दौरान अचानक ढक्कन बंद हो गया और दोनों गड्ढे में फंस गए. इस दौरान दोनों का दम घुटने लगा. उन्होंने लोगों से मदद की आवाज लगायी. आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और दोनों को बामुश्किल बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दोनेां की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरु कर दी है.