पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में नाव हादसा हो गया है. जहां नाव डूबने से दो नाबालिग किशोरियों की मौत हो गई है. वही 3 किशोरियों को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया. बताया जाता है कि नाव पर पांच किशोरी सवार होकर घास काटने के लिए गई थी. तभी अचानक नाव पलट गई. जिससे 2 किशोरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया.
बेतिया में नाव पलटने से 2 की मौत : यह नाव हादसा बैरिया थाना अंतर्गत बलुवा में हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी लोग सरैयामन स्थित कुण्डा घाट पर नाव से नदी के उस पार घास काटने गई थी. तभी अचानक नाव पलटने से सभी किशोरी नदी में डूब गयीं. किशोरियों के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 3 को बचा लिया. जबकि 2 की मौत हो गई. मृत किशोरियों की पहचान छोटेलाल मुखिया की पुत्री खुशबू कुमारी और शंभु चौधरी की पुत्री लालचुनी कुमारी के रूप में हुई है. जो बलुआ रामपुरवा वार्ड संख्या 17 थाना बैरिया निवासी हैं.
'मेरी नातिन घास काटने गयी थी. तभी नाव पलट गई जिसमें मेरी नातिन डूब गई. कुल पांच लड़कियां डूबी थी जिसमें मेरी नातिन की मौत हो गई.''- अमरदेव मुखिया, मृतका के नाना
दो शवों को निकाला गया बाहर : वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा बैरिया थाना को दी गई. जहां घटना पर पहुंची पुलिस ने दोनों डूबी हुई लड़कियों की खोजबीन में जुट गई. काफी देर पश्चात प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से डूबी लड़कियों को कुंडाघाट से निकाला गया. जहां दोनों शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए बेतिया जीएमसीएच लेकर आई. शव के पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
''पांच बच्ची घास काटने गई थी. नाव पर चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया. सभी बच्ची पानी में डूब गई. जिसमें तीन बच्चियों को बचा लिया गया, जबकि दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया.''- मुकेश कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
बिहार के छपरा नाव हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 7 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bihar News: दरभंगा में नाव पलटने से पांच की मौत, आंधी तूफान के बीच कमला नदी में हादसा
Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार