मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में बदला मौसम अब कहर बनकर टूट रहा है. यहां बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए. इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला विंध्याचल कोतवाली के गोपालपुर मड़गुड़ा लालगंज कोतवाली के कोल्हुआ गांव का है.
मिर्जापुर जनपद में बिजली ने बुधवार को जमकर कहर बरपाया है. दो अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई है. 5 झुलस गए हैं. सभी झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहली घटना विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मड़गुड़ा गांव की है.
गंगा नदी में मछली मारने गए मछुआरे बिजली की चपेट में आ गए. इसमें एक की मौत हो गई, 5 झुलस गए. बताया जा रहा है कि देर रात गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई तो मछुआरे गंगा नदी में पन्नी डाल कर रुक गए. बिजली की चपेट में आने से धर्मैन्द कुमार, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष, दीपावली और अजय झुलस गए.
जानकारी मिलते ही परिजन मौके पहुंचकर सभी को अस्पताल विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. पांच झुलसों का इलाज चल रहा है. मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
दूसरी घटना लालगंज कोतवाली के कोल्हुआ गांव की है. सुबह हो रही बारिश के बीच घर से निकली महिला की बिजली के चपेट आने से मौत हो गई. जानकारी होते ही परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला देवी घर से कुछ काम के लिए निकली थी. इस दौरान अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बिजली गिरने से दो अलग-अलग जगह पर दो की मौत हुई है. पांच झुलसे से हैं. लालगंज के कोल्हुआ गांव में एक महिला की मौत हुई है. विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मड़गुड़ा गांव एक की मौत हुई है.
लखीमपुर खीरी में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत: लखीमपुर खीरी जिले में चार बच्चों पर बिजली गिर गई. हादसे में दो सगे भाई समेत चारों झुलस गए. हादसे का शिकार हुए बच्चों को घर वालों ने पहले बालू में गाड़ दिया और टोने-टोटके के चक्कर मे पड़े रहे. बाद में सबको अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज किया किया. जिसमें दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया कि हादसा करीब 10 बजे हुआ. दो बच्चों की मौत हो गई. एक झुलस गया है और एक अन्य की हालत ठीक है.
ये भी पढ़ेंः दलित कैदी की मौत का मामला: जेल से छूटकर कर आए साथी ने बताया कैसे हुई मौत, मजिस्ट्रेटी जांच में होगा खुलासा